राहुल गांधी इन दिनों जिस तरह के हिंदू समाज को बांटने का नैरेटिव गढ़ रहे हैं, कई बार उनकी बौद्धिक क्षमताओं पर हंसी आती है और अनेक प्रश्न भी खड़े होते हैं! क्या कोई ऐसा व्यक्ति लोकसभा में विपक्ष का नेता हो सकता है जिसे यह भी नहीं पता की भगवान के धाम में जब भक्त जाते हैं तो वह अपना अगला-पिछड़ा, ऊंचा-नीचा, जाति, भाषा, पंथ, अहंकार जैसे तमाम गुण-अवगुणों को छोड़कर सिर्फ एक भक्त के रूप में ही ईश्वर के समक्ष आराधना करने पहुंचते हैं । वहां ना कोई राजा होता है और नहीं कोई रंक, जो होते हैं, सिर्फ वह भगवान के भक्त होते हैं।
वस्तुत: अयोध्या राम मंदिर को लेकर हाल ही में उनके दिए भाषण ने आज यह सोचने पर विवश कर दिया है कि राहुल गांधी यदि इसी तरह हिन्दू समाज में जाति आधारित, कार्य आधारित, वर्ण आधारित नफरत फैलाते रहे और देश की भोली-भाली जनता में से यदि एक प्रतिशत भी भूल से राहुल गांधी की बातों को सच मान बैठी, तब भारत का वर्तमान और भविष्य कितना संकट में होगा! कहना होगा कि निश्चित ही तब देश अराजकता की तुरंत समाप्त नहीं होनेवाली अंधी सुरंग में चला जाएगा।
यहां पहले पूरे मामले को समझते हैं- अभी विधानसभा चुनाव का समय है, राहुल गांधी हरियाणा के हिसार में एक चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे होते हैं, यहां राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अयोध्या में मंदिर खोला, वहां अडाणी दिखे, अंबानी दिखे, पूरा बॉलीवुड दिख गया, लेकिन एक भी गरीब किसान नहीं दिखा। सच है… इसलिए तो अवधेश ने इनको पटका है। अवधेश वहां के एमपी हैं। इसलिए तो वो जीता है। सबने देखा, आपने राम मंदिर खोला, सबसे पहले आपने राष्ट्रपति से कहा कि आप आदिवासी हो। आप अंदर आ ही नहीं सकती, अलाउ नहीं है। आपने किसी मजदूर, किसान, आदिवासी को देखा, कोई नहीं था वहां। डांस-गाना चल रहा है। प्रेस वाले हाय-हाय कर रहे हैं, सब देख रहे हैं।’’
अपने पूरे भाषण में राहुल ने क्या स्थापित करने का प्रयास किया? एक – यह कि उद्योगपतियों में बड़े उद्योगपति अडाणी-अंबानी राममंदिर स्थापना में मौजूद थे। दो- पूरा फिल्म जगत, बॉलीवुड मौजूद था। तीन- एक भी गरीब वहां राममंदिर की स्थापना में भाग लेने नहीं पहुंचा। चार- कोई किसान भगवान राम के दर्शन करने नहीं गया। पांच- देश की राष्ट्रपति जनजाति (आदिवासी) हैं, इसलिए उन्हें इस आयोजन में नहीं आने दिया गया । उनसे कहा गया कि आप अंदर आ ही नहीं सकती, आपका यहां आना अलाउ नहीं है। यानी कि आप राममंदिर स्थापना के लिए अछूत हैं। पांच – इस स्थापना समारोह में मजदूर, किसान, आदिवासी नहीं गए। छह- सिर्फ डांस-गाना चल रहा था । सात – मीडिया वहां हाय-हाय (चिल्ला) रही थी।
इसे भी पढ़ें: सोमनाथ में सरकार का मेगा डिमोलिशन ड्राईव, विधर्मियों ने सालों से गैरकानूनी तरीके से कर रखा था कब्जा
अब आप विचार करें, राहुल गांधी द्वारा यहां स्थापित किए जा रहे सात नैरेटिव में से कौन सी बात सच है? इस संबंध में आप कितना भी अध्ययन कर ले, अंतत: यही पाएंगे कि राहुल गांधी झूठ गढ़ रहे हैं। तत्कालीन समय में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राम मंदिर अभिषेक समारोह का निमंत्रण दिया था। इसके बारे में बिना देरी किए जानकारी विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से यह लिख कर दी “आज भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए आमंत्रित किया गया।” इसके साथ ही विहिप ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया भी था कि राष्ट्रपति ने निमंत्रण मिलने पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि वह शीघ्र ही अयोध्या आने का समय तय करेंगी।
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कहे अनुसार इस कार्यक्रम के लिए 150 श्रेणियों के 7000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें संत, राजनेता, व्यवसायी, खिलाड़ी, अभिनेता, कार सेवकों के परिवार आदि शामिल रहे। अब राष्ट्रपति उस कार्यक्रम में देश के अनेक लोगों, जिन्हें यहां कार्यक्रम में रहने के लिए आमंत्रण मिला था, उनकी अपनी अन्य व्यस्ताओं के कारण नहीं जा सकीं, जैसे ये सभी नहीं पहुंच पाए, तब इसका दोष क्या भाजपा का है? जैसा सभा में राहुल बोल रहे थे, किंतु राहुल गांधी यहां चुनावी रैली में मंच से जूठ फैला रहे हैं ! यह रिकार्ड में है और मीडिया के कई माध्यमों में यह मौजूद भी है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अनुसूचित जाति, जनजाति, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवार और मंदिर निर्माण में जुटे श्रमिकों तक को बतौर मेहमान कार्यक्रम में बुलाया था।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 के दिन सभी ने देखा भी कि देश भर के पांच लाख से अधिक मंदिरों में एक साथ भव्य आयोजन संपन्न हुए थे। इसी दिन शाम को घर-घर में दीपक भी जलाए गए। यह अपने आप में रिकार्ड है कि प्राणप्रतिष्ठा होने के 90 दिन के 2160 घंटे के दौरान एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या भगवान श्रीराम के मोहक दर्शन करने पहुंचे थे। यानी कि प्रतिदिवस एक लाख से अधिक भक्तगण राम लला के दर्शन कर रहे थे और यह सिलसिला कम-अधिक अब भी निरंतर है।
अब राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि क्या ये भक्त जो अपने भगवान के दर्शन को अयोध्या इतनी बड़ी संख्या में आज भी पहुंच रहे हैं, वे क्या अपनी पहचान हाथ में लेकर घूमेंगे कि वे मजदूर हैं, श्रमिक हैं, देखो, देखो, हम रामलला के दर्शन करने आए है! अरे ऐ फैरी लगानेवाले, तिलक लगानेवाले, रिक्शा चलानेवाले भैया हम तो आ गए रामजी के दरबार में, जरा कोई राहुल जी को बता देना कि हम मजदूर हैं, हम किसान हैं, हम गरीब हैं, हम आदिवासी हैं और हम दलित हैं!
सच, इससे बड़ा जूठ कि कोई मजदूर वहां नहीं पहुंचा, ‘राहुल गांधी को प्राण-प्रतिष्ठा में कोई श्रमिक नजर नहीं आया! यदि राहुल सच बोल रहे हैं, तो फिर बात उठेगी कि श्रमिकों पर पुष्प वर्षा कौन कर रहा था? वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं थे, जो बहुत ही सम्मान के साथ हाथ जोड़ रहे थे और संपूर्ण मंदिर परिसर को बनानेवाले, उसे ठीक ढंग से रखनेवालों पर पुष्पवर्षा कर रहे थे । निश्चित ही यहां पर इस दिन श्रमिकों का अद्भुत सम्मान हुआ था।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: हमीरपुर में हिंदू संगठनों ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग को लेकर निकाली रैली
कुल मिलाकर राहुल के इस वक्तव्य को लेकर कहना यही होगा कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने हिन्दू धर्म और उसके प्रतीकों पर इस तरह की असत्य एवं अपमानजनक टिप्पणी की है। कांग्रेस का इतिहास कहता है कि सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताने का प्रयास इसी राहुल गांधी की पार्टी ने ही किया था । राममंदिर की समस्या की जड़ में कांग्रेस रही है। इसका समाधान तो 1947 में स्वाधीनता के साथ ही हो जाता, किंतु कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति के चलते ऐसा नहीं होने दिया।
या यूं कहें कि देश में जितनी भी बड़ी समस्याएं आज दिखाई देती हैं, उन सभी में अधिकांश के पीछे यदि कोई है तो वह राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ही है। यह आप जम्मू-कश्मीर की धारा 370, वक्फ बोर्ड कानून, देश में समान नागरिक संहिता न लाना, एक देश में दो कानून, इस्लाम के नाम पर शरिया कानून को मान्यता देना, देश के विभाजन के बाद जल नीति पर पाकिस्तान के सामने कमजोर पड़ जाना, अल्पसंख्यक की परिभाषा तय नहीं होने देना, जिसके चलते आज देश में 30 करोड़ की मुस्लिम आबादी होने के बाद भी वह अल्पसंख्यक होने का लाभ ले रही है। हिन्दू मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण, शिक्षा में अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षण संस्थाओं को विशेष छूट का प्रावधान, नियम बनाकर के देना, फिर भले ही वे इस योग्य हों या नहीं जैसे अनेक निर्णयों को देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु: सनातन धर्म को खत्म करने की बात करने वाले उदयनिधि स्टालिन बने डिप्टी CM, BJP नेता ने कसा तंज
अंत में यही कि राहुल गांधी आज जो नैरेटिव गढ़ रहे हैं, वो नफरती है। वास्तव में उनके इस वक्तव्य की चहुंओर घोर निंदा होनी चाहिए। वस्तव में हिंदुओं ने भक्ति के इस क्षण को साकार होते देखने के लिए 500 वर्षों से भी अधिक लंबे समय तक कठोर तप, श्रम एवं संघर्ष किया गया है, कई पीढ़ियां खप गईं। अनेकों श्रीराम मंदिर स्थापना की कल्पना लिए इस संघर्ष में हुतात्मा हो गए। कई वर्षों तक प्रतिरोध, कानूनी लड़ाइयाँ और अनेक बार रक्तपात हो जाने के बाद ही यह सुखद अवसर हिन्दू समाज को देखने को मिला है । राहुल की इस तरह की टिप्पणी हिन्दुओं के दुख, बलिदान और धर्म के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पर सीधा प्रहार है। यह देखकर आश्चर्य होता है कि राहुल गांधी जिस बहुसंख्यक हिन्दू समाज के वोटों से सत्ता हासिल करना चहते हैं, उसी का खुलकर अपमान करने का साहस वे अपने अंदर लाते कहां से हैं, क्या उन्हें ऐसा करते वक्त स्वयं से आत्म-ग्लानि नहीं होती!
टिप्पणियाँ