देहरादून: लंबे समय से फरार चल रहे फैजान फिल्टर गौ तस्कर गिरोह के सदस्य शमीम को देहरादून पुलिस ने उसे घर से दबोच लिया। दस हजार रु के ईनाम इस गौ हत्या और तस्करी के आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पछुवा दून में सक्रिय रहे इस गैंग ने चार माह पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश को छोड़ कर देवभूमि में अपना ठिकाना बना लिया था। फिल्टर गिरोह के चार सदस्य पहले ही जेल में है, शमीम उत्तर प्रदेश में छिपा रहा, मुखबिर की सूचना पर उसे घर के भीतर से पुलिस ने दबोच लिया।
एसएसपी अजेय सिंह के मुताबिक, सहारनपुर के मूल निवासी इस गिरोह के सभी सदस्य अब जेल में है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में गौ हत्या या तस्करी किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी।
टिप्पणियाँ