मुंबई । महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) की विधायक यामिनी जाधव द्वारा महिलाओं को बुर्के बांटने पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। जाधव ने अपने क्षेत्र की मुस्लिम महिलाओं को बुर्के और हिजाब वितरित किए, जिसे लेकर विपक्ष ने इसे मुस्लिम समुदाय को लुभाने की राजनीति बताया है। जाधव ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक जुमला नहीं है, बल्कि उनके क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं की सहायता का एक प्रयास है।
यामिनी जाधव ने कहा- “अगर विपक्ष को लगता है कि बुर्का-हिजाब बांटकर मुसलमानों का विश्वास हासिल किया जा रहा है, तो यह उनकी गलतफहमी है। हमारा मकसद केवल महिलाओं की मदद करना है और यह कोई तुष्टीकरण की राजनीति नहीं है।”
वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि- यह पहल तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ावा देती है, जिसे वह स्वीकार नहीं करती। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि यह उनका विशेषाधिकार है कि वे क्या बांटते हैं, लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति भारतीय लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।
टिप्पणियाँ