नई दिल्ली: सोमवार को आईआईटी गुवाहटी में हॉस्टल के कमरे से एक छात्र का शव बरामद हुआ। छात्र ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की थी। विरोध में विद्यार्थियों ने संस्थान कैंपस में प्रदर्शन किया।
छात्र की पहचान विमलेश कुमार के रूप में हुई है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। आई आई टी गुवाहटी में बी टेक कम्प्यूटर साइंस में तीसरे वर्ष की पड़ाई कर रहा था।
विरोध प्रदर्शन कर रहे एक छात्र के अनुसार विमलेश कुमार शारीरिक और मानसिक समस्याओं से जूझ रहा था। जिसके लिए उसका इलाज भी चल रहा था। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि छात्र के द्वारा मेडिकल सर्टिफिकेट जमा किये जाने के बावजूद उसे स्वीकृत नहीं किया जा रहा था। जिस कारण वह और अधिक डिप्रेशन में चला गया था।
प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों ने मृतक छात्र के लिए न्याय और संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने की माँग की। इसके साथ ही छात्रों ने असिस्टेंट प्रोफेसर राजकुमार थुम्मर के इस्तीफे की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन पर आचार संहिता का उल्लंघन, अधिकारों का दुरुपयोग और छात्रों के साथ दुराचार करने का आरोप लगाया गया है।
छात्रों के प्रदर्शन के चलते अकैडमिक मामलों के डीन केवी कृष्णा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
पुलिस मामले की जाँच में जुटी है और छात्र के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है। संस्थान के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस कठिन समय में छात्र के परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। छात्रों की भलाई आईआईटीजी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह संस्थान छात्रों को उनके सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने में सहायता और संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
संस्थान ने छात्र कल्याण के मुद्दों को संबोधित करने के लिए कई उपायों की घोषणा की है। नियमित घंटों के अलावा काउंसलिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हॉस्टल के दरवाजों पर मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों और सहायता संपर्कों के लिए क्यूआर कोड लगाए गए हैं। आईआईटी गुवाहटी में यह इस महीने की दूसरी व साल की चौथी मौत है। इससे पहले एमटेक की एक छात्रा भी अपने हॉस्टल कमरे में मृत पायी गई थी।
Leave a Comment