बजाज समूह की प्रसिद्ध कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO आज जनता के लिए खुल गया है। कंपनी ने 6560 करोड़ रुपये के कुल 9.37 करोड़ शेयर इश्यू किये हैं। यह बुक विल्ट इश्यू है। शेयरों का प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर है। इनका सब्सक्रिप्शन 11 सितंबर को बंद हो जायेगा।
9.37 करोड़ शेयरों में 3560 करोड़ रुपये के 50.85 करोड़ इक्विटी शेयर और 3000 करोड़ के 42.85 करोड़ ऑफर फॉर सेल शेयर शामिल है। निवेशक निम्नतम 214 शेयर खरीद सकते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम प्राइस 14,980 रुपये और अधिकतम 1,94,740 रुपये है।
एंकर निवेशकों को कुल शेयरों के 26.8 प्रतिशत शेयर ऑफर किये जायेंगे। संस्थागत निवेशकों (QIB) को कुल शेयरों का 17.87%, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) को कुल शेयरों का 13.4%, रिटेल निवेशकों को 31.27 प्रतिशत, कर्मचरियों के लिए (Employee Shares) कुल शेयरों का 3.05 प्रतिशत आवंटित किया जायेगा।
6 सितम्बर को हुई एंकर बिड में बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO ने 1758.00 करोड़ रुपये जुटाए। जिसमें कुल 2.51 करोड़ शेयर ऑफर किये गये थे। 12 सितम्बर को फाइनल अलॉटमेंट होगा और 16 सितम्बर को शेयर लिस्ट हो जायेंगे।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस 2008 में स्थापित हुई थी। यह एक गैर-डिपॉजिट लेने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। जो 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ पंजीकृत है। इसके आईपीओ के बुक रनर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड शामिल हैं।
टिप्पणियाँ