हरिद्वार: गंगा तीर्थ नगरी में भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) की सरकारी भूमि पर बाहर से आए मुस्लिम कबाड़ी अवैध कब्जे कर रहे हैं। इस संस्थान को सरकार द्वारा दी गई भूमि पर मजारें बना दी गई है।
इसे भी पढ़ें: देहरादून के पलटन बाजार में फुटवेयर शॉप कर्मचारी मोहम्मद उमेर ने हिंदू महिला से की छेड़छाड़, हुआ गिरफ्तार
भेल सेक्टर 2 बैरियर के पास बड़ी संख्या में बाहर से आए मुस्लिम कबाड़ियों ने अवैध कब्जे कर लिए। क्षेत्र के पार्षद रहे अनुज सिंह ने इस अवैध कब्जों की सूचना नगर निगम की दी। करीब एक हफ्ते तक सुनवाई नहीं होने पर वे खुद ही निगम अधिकारियों को चेतावनी देकर कब्जे हटाने के लिए जा पहुंचे, जहां उनका अवैध कब्जेदारों से कहा-सुनी हुई, इसी बीच निगम की गाड़ियां भी वहां पहुंच गई और उन्होंने कबाड़ियों द्वारा कब्जे कर रखा गया समान भरना शुरू कर दिया।
कबाडियों ने भी जैसे तैसे अपना सामान उठाया और गाड़ियों में भरा। इसी बीच कबाड़ियों की आड़ में वहां सूखे नशे का धंधा करते हुए युवक भी दिखाई दिए। बताया जाता है कि नशेड़ी स्मेकिए यहां दिन भर पड़े रहते है और यहां उन्हे सफेद स्मैक आसानी से उपलब्ध रहता है खबर हैं कि उक्त कबाड़ी ही ये काला धंधा करते हैं।
बहरहाल, निगम की इस कारवाई से इलाका कुछ समय के लिए साफ हो गया है। हरिद्वार में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण राजनीतिक दलों के नेताओं के संरक्षण में हो रहा है, वोट बैंक की लालच में और तुष्टिकरण की राजनीति ने हरिद्वार के देव स्वरूप को बदसूरत बना दिया है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: मां नंदा का प्रिय पुष्प ब्रह्म कमल! हिमालय परिक्षेत्र में खूब खिला देव पुष्प ब्रम्हकमल
चंडीघाट, हर की पैड़ी के आसपास मुस्लिम बस्तियां सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से बस रही है, जिन्हें नियंत्रित करने में हरिद्वार प्रशासन नाकामयाब साबित हुआ है।
टिप्पणियाँ