भारत

‘काफिर भीड़ में बम बांधकर फट जाओ, अल्लाह खुश होगा, हूरों का इनाम मिलेगा’ : इस्लामिक स्टेट बनाने को जंगलों में ट्रेनिंग

जिहादी फिदायीन आतंकियों को खतरनाक योजना के लिए तैयार कर रहा था आतंकवादी डॉक्टर इश्तियाक अहमद

Published by
SHIVAM DIXIT

नई दिल्ली । झारखंड में अल कायदा के एक बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ है, जहां रांची से पकड़े गए आतंकवादी डॉक्टर इश्तियाक अहमद ने फिदायीन आतंकी दस्ते तैयार करने की साजिश रची थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस साजिश को नाकाम कर इश्तियाक और उसके चार साथियों – इनामुल अंसारी, शाहबाज अंसारी, मोतिउर्रहमान और अल्ताफ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आतंकियों ने खुलासा किया कि वे भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने के मकसद से रांची के चान्हो नकटा जंगल में हमले की ट्रेनिंग ले रहे थे।

फिदायीन हमले की योजना

डॉ. इश्तियाक ने एक सुनियोजित योजना के तहत अपने साथियों के साथ मिलकर जिहादियों को ट्रेनिंग देने के लिए एक पहाड़ी इलाका चुना था। फिदायीन हमलों में आतंकी अपने शरीर पर बम बांधकर काफिरों (गैर मुस्लिमों) की भीड़ में आत्मघाती हमला करते हैं। आतंकियों को इस खतरनाक योजना के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के लिए उनके ब्रेनवाश का सहारा लिया जाता था, ताकि उन्हें यह विश्वास दिलाया जा सके कि इस तरह का हमला अल्लाह को खुश करेगा और उन्हें जन्नत में हूरों का इनाम मिलेगा। भारत को इस्लामी देश बनाने के लिए इस्लामिक चरमपंथियों को आतंकी बनाकर उन्हें यही घुट्टी पिलाई जा रही थी।

 

आतंकी ट्रेनिंग का खुलासा

रांची के चान्हो नकटा जंगल को इस आतंकवादी समूह ने अपनी गतिविधियों को छिपाने के लिए चुना, क्योंकि यह घना जंगल आबादी से दूर स्थित है। यह समूह अल कायदा इंडिया सब-कॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ा हुआ था और इसका नेटवर्क उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक फैला हुआ था। पूछताछ में यह भी पता चला कि इश्तियाक और उसके साथियों ने हथियारों की खरीदारी के लिए बिहार के लखीसराय का इस्तेमाल किया।

आतंकवादी डॉक्टर इश्तियाक अहमद

दिल्ली पुलिस की छापेमारी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन आतंकियों के खुलासे के बाद राजस्थान में कई जगहों पर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। इनमें AK-47 राइफल, .38 बोर की रिवॉल्वर, डमी इंसास, एयर राइफल, हैंड ग्रेनेड, और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। इस साजिश का खुलासा होने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

अल कायदा का यह नेटवर्क भारत में अपनी जड़ें मजबूत करने और युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश कर रहा था। इस खुलासे ने राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने एक गंभीर चुनौती प्रस्तुत की है। पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा इस षड्यंत्र को समय रहते नाकाम किया गया, जिससे देश को एक बड़े आतंकी हमले से बचा लिया गया।

Share
Leave a Comment
Published by
SHIVAM DIXIT

Recent News