हरिद्वार: सनातन गंगा नगरी हरिद्वार में सोमवती अमावस के दिन लाखों की संख्या में पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। योग नगरी ऋषिकेश के घाटों में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: बिना नागरिकता के रह रहे नेपालियों पर बोला हाई कोर्ट-ये लोग किस आधार पर सरकारी भूमि पर बस गए
सोमवती अमावस का सनातन धर्म में खासा महत्व माना जाता है। सूर्य उदय के समय हरिद्वार के घाटों पर तिल रखने की भी जगह दिखाई नहीं दी, लाखों की। संख्या में श्रद्धालुओं ने सूरज उगते ही उनका गंगा जल अर्पित करते हुए स्नान किया।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड डेमोग्राफी चेंज: जंगलों में मुस्लिम वन गुज्जरों की घुसपैठ, बेबस दिख रहा वन विभाग, अतिक्रमण पर भड़के सीएम धामी
हर तरफ हर हर गंगे हर हर महादेव का जय घोष सुनाई दे रहा था। प्रातः कालीन आरती के समय भी हरकी पैड़ी पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। श्रद्धा भाव से गंगा घाट पर तीर्थ यात्रियों ने मां गंगा की आरती की और दीपदान किए। हर की पैड़ी, ओम घाट, बिरलाघाट, गऊ घाट,सर्वानंद घाट पर श्रद्धालुओं का सुबह चार बजे से ही तांता लगा हुआ था।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड मजार जिहाद: ज्वालपा देवी मंदिर के पास पहाड़ी में मुस्लिम खादिम ने रातों-रात बना दी मजार
योग नगरी ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट, परमार्थ आश्रम घाट जानकीपुल के आसपास गंगा स्नान करने सुबह तड़के ही हजारों लोग पहुंच गए थे। गंगा स्नान करने वालों की भारी भीड़ को देखते हुए ऋषिकेश टिहरी और पौड़ी पुलिस ने खास बंदोबस्त किए हुए थे। गंगा स्नान करने आने वाले तीर्थ यात्रियों का सिलसिला चलता रहा।
इसे भी पढ़ें: NCOL और उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर, अमित शाह ने किसानों से की महत्वपूर्ण अपील
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: पायलट ने सूझबूझ से लिया काम, खतरे को भांपते हुए खराब हेलीकॉप्टर को घाटी में किया ड्रॉप, न फैलाएं अफवाह
टिप्पणियाँ