उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में गैंगस्टर हाजी रजा पर बड़ी कार्रवाई : 20 करोड़ की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर, भूमाफियाओं में हड़कंप

कर्रवाई से पहले दस थानों की पुलिस और पीएसी बल ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था। दो बुलडोजरों ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

Published by
SHIVAM DIXIT

फतेहपुर । प्रशासन ने गैंगस्टर हाजी रजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसकी 20 करोड़ रुपये की अवैध बहुमंजिला इमारत को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। हाजी रजा, जो कि कुख्यात गैंग D-69 का सक्रिय सदस्य है, पर कई संगीन धाराओं में 23 से अधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। बता दें कि हाजी रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बेहद अभद्र टिप्पणी की थी।

यह इमारत अवैध रूप से बनाई गई थी और 21 अप्रैल 2022 को उप जिला मजिस्ट्रेट ने इसे अवैध घोषित कर ध्वस्त करने का आदेश दिया था। शनिवार को इस आदेश को अमल में लाया गया। इमारत को ध्वस्त करने के लिए दो बुलडोजरों का इस्तेमाल किया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए दस थानों की पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया था।

एसडीएम सदर प्रदीप रमन, सीओ सिटी सुशील कुमार दुबे और राजस्व विभाग के अधिकारी भी इस दौरान मौके पर मौजूद रहे। इस कार्रवाई के बाद फतेहपुर और आस-पास के इलाकों में भूमाफियाओं में खलबली मच गई है। प्रशासन की इस कठोर कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Share
Leave a Comment