गत 17 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की जम्मू विश्वविद्यालय इकाई ने कोलकाता बलात्कार कांड के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका।
अभाविप के प्रदेश सह मंत्री श्रीवत्स ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध के बाद सरकार की निष्क्रियता से समाज में निराशा है। इस कांड के बाद ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने मांग की कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो, क्योंकि वहां की कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। अभाविप, जम्मू विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष शिवम शर्मा ने एक ऐसे राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त की जहां मुख्यमंत्री स्वयं एक महिला हैं।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी शायद उन लोगों के साथ मिली हुई हैं, जो पश्चिम बंगाल में बलात्कार, हत्या और आपराधिक कृत्य करने वाले अपराधियों को संरक्षण प्रदान करते हैं। छात्रों ने न्याय की लड़ाई जारी रखने और जनता से सुरक्षित समाज के लिए आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया।
Leave a Comment