केंद्र सरकार लोगों के स्वास्थ्य को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आयुष्मान भारत योजना को और अधिक सुदृढ़ बनाने की तैयारी में है। सरकार इस योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कवर को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए और महिलाओं के लिए 15 लाख रुपए करने जा रही है। इसके साथ ही लाभार्थियों की संख्या को 55 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ तक करने की तैयारी सरकार कर रही है।
वर्तमान में यह योजना देश के 12.34 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ लाभार्थियों को कवर करती है। आयुष्मान कार्ड धारक को प्रति वर्ष 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिया है। बताया जाता है कि 30 जून तक देश में इस योजना के अंतर्गत 7.37 करोड़ लोगों ने इस योजना के तहत अस्पतालों में इलाज की सुविधा ली थी।
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी में रिएक्टर फटा, 14 की मौत, 50 से अधिक घायल
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत इसकी लिमिट को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आयुष, खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति समेत कुल 9 केंद्रीय मंत्रालयों के सचिवों का एक समूह (GoS) बनाया गया था, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट को पेश कर दिया है। इस टीम को अगले पांच वर्षों के लिए लक्ष्य और उपलब्धि के लिए समयसीमा को निर्धारित करने का काम सौंपा गया था। बताया जाता है कि जल्द ही ये समूह कैबिनेट के सचिव के समक्ष में प्रेजेंटेशन दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मुस्लिमों की भीड़ ने घेर लिया थाना, किया पथराव, थाना प्रभारी सहित 2 पुलिसकर्मी घायल, सिर और सीने में लगे पत्थर
गौरतलब है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान भारत योजना को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बताया जा रहा है। इसकी सफलता का अंदाजा केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस योजना में रजिस्टर करने वाली महिलाओं की संख्या कुल कार्डों संख्या का 49 फीसदी है। वहीं अस्पतालों में 48 फीसदी महिलाएं अपना इलाज करवा चुकी हैं। केंद्र सरकार लाभार्थियों की संख्या 100 करने और प्राइवेट अस्पतालों के बेडों की संख्या को 4 लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। मौजूदा वक्त की बात करें तो इस योजना के अंतर्गत फिलहाल अस्पतालों में 7.22 लाख बेड हैं।
Leave a Comment