उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद न्यायालय ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करने का आदेश पारित किया है। यह मामला 23 साल पुराना है। वर्ष 2001 में संजय सिंह एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इस मामले में सुनवाई करते हुए जनपद न्यायालय ने संजय सिंह को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है । न्यायालय ने अपने आदेश में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक अनूप संडा समेत 6 लोगों अन्य को भी गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार 19 जून वर्ष 2001 को नगर कोतवाली थाना अंतर्गत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक अनूप संडा, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत आधा दर्जन लोग सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इन सब लोगों ने मिलकर फ्लाईओवर के पास धरना दिया था। उस समय इन लोगों के खिलाफ चौकी प्रभारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई थी। बता दें कि उस समय के चौकी प्रभारी ने अपनी तहरीर में संजय सिंह एवं अन्य के खिलाफ बलवा, सड़क जाम करने समेत अन्य कई धाराओ में एफआईआर दर्ज कराई थी। विवेचना के संजय सिंह,अनूप संडा समेत आधा दर्जन अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। अब सुल्तानपुर जनपद की एमपी – एमएलए कोर्ट ने सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आदेश देने के साथ ही अगली तारीख 28 अगस्त तय की है।
संजय सिंह के अधिवक्ता अरविंद सिंह का कहना है कि बीते शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया गया था कि जब तक यह मामला उच्च न्यायालय में लंबित है तब तक के लिए गिरफ्तारी वारंट के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी जाए। इस पर अभियोजन की तरफ से शनिवार को आपत्ति दाखिल की गई थी। उसके बाद न्यायालय ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। गिरफ्तारी का आदेश पारित होने की जानकारी मंगलवार को हुई है।
टिप्पणियाँ