पाकिस्तान की सरकार ईरान के नक्शेकदम पर चल रहा है। वहां की खुफिया एजेंसी आईएसएआई लगातार सेना और सरकार की आलोचना करने वाले यूट्यूबर और व्लॉगरों को कुचलने की कोशिश कर रही है। खुफिया एजेंसी ऐसे लोगों का अपहरण कर कर रही है। ये आरोप सोशल मीडिया हैंडल्स के परिवारों ने लगाए हैं। इस मामले में लोगों ने पंजाब प्रांत की अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan: घोटाले में पकड़ा गया Ex. ISI Chief हमीद, अब होगा Court Martial
रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के दो सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं नईम अहमद यासीन, अर्सलान अकबर और ब्लॉगर कॉमेडियन औन खोसा को कथित तौर पर ISI ने पंजाब प्रांत में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके परिवारों अपने बच्चों को लापता बताया है। दरअसल, पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार और प्रतिष्ठान को बिजली के बढ़ते बिलों पर एक पैरोडी गाना गाने के लिए खोसा का अपहरण कर लिया गया। इसके लिए पाकिस्तानी सरकार की हरकतों की तीखी आलोचना की जा रही है।
अपहरण से कुछ दिनों पहले ही खोसा ने प्रसिद्ध पाकिस्तानी गाना “दिल दिल पाकिस्तान” का पैरोडी “बिल बिल पाकिस्तान” गाना गाया था और बिजली की ऊंची कीमतों और उस पर लगाए गए अतिरिक्त करों की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। उनके यूट्यूब पर 137,000 फॉलोअर्स हैं।
इसे भी पढ़ें: देश में इस्लामी निजाम लाएंगे, शरिया निजाम लागू करना है मकसद’, कट्टरपंथी नेता रब्बानी बोला-मूर्तियों को तोड़ देना चाहिए
लाहौर हाई कोर्ट में तीन लापता व्यक्तियों के परिवारों ने याचिका दायर कर की है, जिसमें पंजाब पुलिस को 20 अगस्त तक यूट्यूबर खोसा को बरामद करने का निर्देश दिया है। खोसा की पत्नी बिनीश इकबाल ने एलएचसी के न्यायधीश सैयद शाहबाज अली रिजवी को बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लोग अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गए और उनके पति के साथ मारपीट और फिर उन्हें वैन में डालकर वहां से फरार हो गई।
टिप्पणियाँ