यूनुस ने कहा, ‘सब लोग धैर्य बनाए हुए हैं। इससे अंतरिम सरकार को बहुत मदद मिल रही है। इस मुद्दे पर बाद में सोचा जाएगा कि मैंने क्या किया और क्या नहीं किया। अगर मैंने कुछ काम किया होगा तो बाद में उसके लिए मुझे दोष दे दीजिएगा, अभी नहीं।”
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने आज राजधानी ढाका में प्रमुख हिंदू मंदिर ढाकेश्वरी का दौरा किया। मंदिर से बाहर आकर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे और उनके सहयोगी बांग्लादेश को ‘एक परिवार’ जैसा बनाने की राह पर बढ़ने की बात की।
मुख्य सलाहकार यूनुस ने कहा कि ‘सुनने में आ रहा है कि देश में आपस में बहुत दूरियां हो गई हैं। लेकिन पेरिस से लौटने पर हवाईअड्डे पर उतरते ही मैंने कहा था कि हम बांग्लादेश को एक परिवार बनाना चाहते हैं। यहां परिवारों के बीच कोई भेद नहीं होगा। हम बांग्लादेश वाले हैं, बांग्लादेशी हैं। हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं।’
इस संबंध में बीबीसी द्वारा जारी समाचार के अनुसार, मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश के वर्तमान हालात के संदर्भ में लोगों से कहा कि धैर्य बनाए रखें, जल्द ही सब ठीक होगा। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार ने देशवासियों से धीरज रखने की अपील करते हुए यह भी कहा है कि इस समय हर किसी की मदद की ज़रूरत है। यूनुस ने कहा, ‘सब लोग धैर्य बनाए हुए हैं। इससे अंतरिम सरकार को बहुत मदद मिल रही है। इस मुद्दे पर बाद में सोचा जाएगा कि मैंने क्या किया और क्या नहीं किया। अगर मैंने कुछ काम किया होगा तो बाद में उसके लिए मुझे दोष दे दीजिएगा, अभी नहीं।”
उल्लेखनीय है कि गत 5 अगस्त को बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना इस्तीफा देकर भारत आ गई थीं। उससे पूर्व देश में जबरदस्त अशांति और प्रदर्शन चल रहे थे। हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा था। उनके घर, गांव जलाए जा रहे थे। बीते आठ दिन में हालात धीरे धीरे सामान्य होते जा रहे हैं लेकिन हिन्दू अब भी डरे—सहमे हैं। शायद उनको कुछ ढाढस बंधाने के लिए यूनुस ढाकेश्वरी मंदिर गए हों। कल से वहां सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस भी दिखनी शुरू हुई है। पुलिसकर्मियों ने भी अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी है।
टिप्पणियाँ