सावन का माह भगवान शिव को समर्पित है, हर कोई भगवान शिव का जयकारा लगा रहा है। कांवड़ यात्रा में जहां भोलेनाथ का उद्घोष हुआ, वहीं हर सोमवार शिवालयों पर भक्त जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। इसी तरह हापुड़ जनपद में मुस्लिम समाज के कारी अब्दुल्ला ने सावन के महीने में कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया। कारी अब्दुल्ला ने भगवान शिव के जयकारे भी लगाए। भगवान शिव का जयकारा लगाते हुए उसका किसी ने वीडियो बना लिया औ सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। धीरे- धीरे यह वीडियो वायरल होने लगा। जब यह वीडियो उस गांव के मुसलमानों ने देखा तो कारी अब्दुल्ला की जान के दुश्मन बन गए । अब्दुल्ला का आरोप है कि उस गांव के मुलसमान अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कारी अब्दुल्ला की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
कारी अब्दुल्ला का कहना है कि 31 जुलाई को उन्होंने कांवड़ियों के लिए एक कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया था। इस आयोजन में वहां के हिंदुओं ने भी सहयोग किया था। शिविर के आयोजन के दौरान जितने भी कांवड़ यात्री आ रहे थे, वह सभी भगवान शिव के जयकारे लगा रहे थे। इस दौरान कारी अब्दुल्ला और उनके साथियों ने भी भगवान शिव के जयकारे लगाए। उस समय कुछ लोगों ने कारी अब्दुल्ला का वीडियो बना लिया। धीरे-धीरे वह वीडियो वायरल होने लगा। इस वीडियो को देखने के बाद गांव के कट्टर मुसलमान कारी के दुश्मन हो गए। इस वीडियो के बाद से वो लोग कारी से चिढ़े हुए हैं। कारी का कहना है कि अज्जू, वसीम, शाकिर, अफरीदी और अलीशान समेत करीब बीस लोग उन्हें गांव में नहीं रहने देना चाहते हैं। आरोप है कि ये लोग उनके घर पर पथराव करने की धमकी दे रहे हैं। इसके साथ ही कारी को जिंदा जलाने की धमकी दे रहे हैं। कारी का आरोप है कि गांव में उसका पोस्टर लगाया गया है और उस पोस्टर पर कट का निशान लगा दिया गया है। इस घटना से कारी और उसका परिवार दहशत में है। अभियुक्तों की तरफ से कहा जा रहा है कि जितना जल्दी हो, गांव छोड़कर भाग जाओ।
पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ