उत्तर प्रदेश

सपा नेता नवाब सिंह यादव बलात्कार की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार, अखिलेश और डिंपल के हैं करीबी

Published by
सुनील राय

कन्नौज जनपद में समाजवादी पार्टी का नेता नवाब सिंह यादव गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता की बुआ ने आरोप लगाया है कि नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। नवाब सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख है और यह भी बताया जा रहा है कि अभियुक्त नवाब सिंह यादव समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का भी प्रतिनिधि रह चुका है। कुछ फोटोग्राफ हैं जिसमें नवाब सिंह यादव, अखिलेश यादव के साथ बगल में खड़ा हुआ दिख रहा है।

जानकारी के अनुसार जनपद कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता अपनी बुआ के साथ नवाब सिंह यादव के घर गई थी। नवाब सिंह यादव ने उसे चंदन सिंह डिग्री कॉलेज के परिसर में बुलाया था। पीड़िता की बुआ का आरोप है कि नवाब सिंह ने उनसे कहा कि वह मेडिकल कॉलेज में उनकी नौकरी लगवा देगा। इसी दौरान जब वह थोड़ी देर के लिए वहां से हटी तो नवाब सिंह ने उसकी भतीजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता की बुआ जैसे ही पहुंची तो उन्होंने 112 डायल कर पुलिस बुलाया। सूचना मिलने पर रात में पुलिस ने पहुंच कर नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में पीड़िता की मां ने आरोपी नवाब सिंह यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दें कि नवाब सिंह यादव को कन्नौज के चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय में रंगे हाथ पकड़ा गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के समय पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद स्वयं मौजूद थे। नवाब सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थकों का कहना था कि उसको षड्यंत्र करके फंसाया गया है। समर्थकों ने काफी देर तक पुलिस का घेराव किया। स्थिति को देखते हुए मौके पर सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

 

Share
Leave a Comment

Recent News