समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर के झूठ फैलाने का प्रयास किया गया। यह भी कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। शिकायतकर्ता ने इस प्रकरण के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता विजय भुर्जी की तहरीर पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। भाजपा नेता विजय कुमार भुर्जी ने हजरतगंज थाने में तहरीर दिया कि समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल के एक्स अकाउंट पर गत 3 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में झूठ फैलाया गया। इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए। तहरीर मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता विजय कुमार भुर्जी लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी मंडी मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनका आरोप है कि सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वाराणसी का एक वीडियो अपलोड किया गया था। उस वीडियो में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर बैठे हुए हैं। उस वीडियो के जरिए यह दिखाने का प्रयास किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। विजय कुमार भुर्जी का यह भी कहना है कि एक झूठ फैलाने का प्रयास किया गया। इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
टिप्पणियाँ