पेरिस ओलंपिक 2024 में डिस्क्वालिफाई किए जाने के साथ ही भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने सन्यास ले लिया है। इस पर आम आदमी पार्टी राजनीति करने की कोशिश कर रही है। जो विनेश फोगाट बढ़े वजन के कारण डिस्क्वालिपाई की गई हैं, आम आदमी पार्टी इसके लिए भी केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। विनेश फोगाट के कथित बयान को आधार बनाते हुए AAP की नेता रीना गुप्ता ने साजिश की आशंका व्यक्त की है।
आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी किए गए एक वीडियो में रीना गुप्ता को ये कहते देखा जा सकता है, “ओलंपिक के लिए जाने से पहले ही विनेश ने साजिश की आशंका जताई थी। विनेश ने कहा था कि मेरे साथ की पूरी टीम बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा चुनी गई है और यह कहीं कुछ ऐसा ना मिला दे, जिससे कुछ गड़बड़ हो जाए। हमें हार नहीं माननी चाहिए। हमें International Olympic Association के सामने इसका विरोध जताना चाहिए।”
रीना गुप्ता के इस बेतुके बयान पर नेटिजन्स ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। इसी क्रम में दिल्ली चैटर नाम के यूजर ने कहा,”अगर नीचता का कोई ओलंपिक होता तो आप सारे ले आती।”
इसी क्रम में पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता विनोद गुप्ता ने कहा, “विनेश के चाचा ने कहा कि वजन कम नहीं कर सकती थी, कुछ नहीं किया जा सकता था। नियम के अनुसार अयोग्य घोषित किया गया। विनेश के दोस्त और पहलवान बजरंग पुनिया ने भी कहा कि विनेश का वजन ज्यादा था। इंडी गठबंधन समर्थक कह रहे हैं कि मोदी ने किया। विरोध में इतने पागल हो गए है कि कुछ दिनों में पप्पू के साथ पागलखाने जाने की नौबत आ जाएगी।”
वहीं रोहित गुप्ता नाम के यूजर ने आम आदमी पार्टी को खरी खोटी सुनाते हुए कहा, “तुम लोगों को हर जगह राजनीति ही करनी है, @Phogat_Vinesh के पिता जी और उनके करीबी जो नियमों के जानकार हैं वो खुद कह रहे हैं कि ओलंपिक के नियम कठोर होते हैं 10 ग्राम भी ज्यादा होने पर डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है। लेकिन तुम्हें हर जगह राजनीति करनी है।”
टिप्पणियाँ