पहचान पर घमासान 
July 20, 2025
  • Read Ecopy
  • Circulation
  • Advertise
  • Careers
  • About Us
  • Contact Us
android app
Panchjanya
  • ‌
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • अधिक ⋮
    • ऑपरेशन सिंदूर
    • विश्लेषण
    • लव जिहाद
    • खेल
    • मनोरंजन
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • धर्म-संस्कृति
    • पर्यावरण
    • बिजनेस
    • साक्षात्कार
    • शिक्षा
    • रक्षा
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • विज्ञान और तकनीक
    • मत अभिमत
    • श्रद्धांजलि
    • संविधान
    • आजादी का अमृत महोत्सव
    • मानस के मोती
    • जनजातीय नायक
    • पॉडकास्ट
    • पत्रिका
    • हमारे लेखक
SUBSCRIBE
  • ‌
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • अधिक ⋮
    • ऑपरेशन सिंदूर
    • विश्लेषण
    • लव जिहाद
    • खेल
    • मनोरंजन
    • यात्रा
    • स्वास्थ्य
    • धर्म-संस्कृति
    • पर्यावरण
    • बिजनेस
    • साक्षात्कार
    • शिक्षा
    • रक्षा
    • पुस्तकें
    • सोशल मीडिया
    • विज्ञान और तकनीक
    • मत अभिमत
    • श्रद्धांजलि
    • संविधान
    • आजादी का अमृत महोत्सव
    • मानस के मोती
    • जनजातीय नायक
    • पॉडकास्ट
    • पत्रिका
    • हमारे लेखक
Panchjanya
panchjanya android mobile app
  • होम
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • वेब स्टोरी
  • जीवनशैली
  • विश्लेषण
  • मत अभिमत
  • रक्षा
  • धर्म-संस्कृति
  • पत्रिका
होम विश्लेषण

पहचान पर घमासान 

 सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी तो पहचान बतानी ही पड़ती है तो फिर व्यापार में पहचान छिपाने का कोई अर्थ नहीं रह जाता। पुलिस ने जो नोटिस दिया उसमें स्वेच्छा से पहचान बताने को कहा गया था, बाध्य नहीं किया गया था

by आशीष राय
Jul 29, 2024, 02:35 pm IST
in विश्लेषण, उत्तर प्रदेश, धर्म-संस्कृति
श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए दुकानदारों से उनकी पहचान बताने का आग्रह किया गया था

श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए दुकानदारों से उनकी पहचान बताने का आग्रह किया गया था

FacebookTwitterWhatsAppTelegramEmail

भारतीय संविधान के अनुसार प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी संबंधित प्रदेश सरकारों की ही होती है। कानून-व्यवस्था के लिए समय-समय पर राज्य की पुलिस दिशानिर्देश जारी करती रहती है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के एक नोटिस पर छिड़े बवाल ने देश में एक नया विमर्श छेड़ दिया है कि क्या पहचान छिपा कर व्यापार किया जा सकता है और क्या यह नैतिकता है?

श्रावण मास के प्रारंभ होने पर हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए जगह-जगह पर शिव भक्तों का रेला उमड़ता है। देश के कई क्षेत्रों में इस माह में शिवभक्त पवित्र नदियों से जल लेकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। उत्तर भारत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होते हुए हरिद्वार जाकर गंगाजल लाने की परम्परा है। कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए मुजफ्फरनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक नोटिस जारी कर कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों के लिए स्वेच्छा से किए जाने वाले कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे।

उधर, मुजफ्फरनगर पुलिस के नोटिस को पूरे उत्तर प्रदेश में लागू करने की बात होने लगी। मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपने नोटिस में कहा था कि कांवड़िए श्रावण में कांवड़ यात्रा के दौरान समीपवर्ती राज्यों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए भारी संख्या में हरिद्वार से जल लेकर मुजफ्फरनगर जनपद से होकर गुजरते हैं। इस पवित्र माह में बहुत से लोग, खासकर कांवड़िए अपने खान-पान में कुछ खाद्य सामग्रियों से परहेज करते हैं। पूर्व में ऐसे कई मामले प्रकाश में आए थे, जहां कांवड़ मार्ग पर हर प्रकार की खाद्य सामग्री बेचने वाले कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के नाम इस प्रकार रखे, जिससे कांवड़ियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई और कानून-व्यवस्था खराब होने की स्थिति बनी।

ऐसी चीजों को रोकने एवं श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटलों, ढाबों एवं खाने-पीने की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों से यह अनुरोध किया गया कि वे स्वेच्छा से अपने मालिक और काम करने वालों का नाम प्रदर्शित करें। इस आदेश का आशय किसी प्रकार का पांथिक विभेद न होकर सिर्फ  मुजफ्फरनगर जनपद से गुजरने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं कानून-व्यवस्था को सुचारू रखना था। यह व्यवस्था पूर्व में भी प्रचलित रही है।

नया नहीं यह नियम

खाद्य सुरक्षा और जोखिम को ध्यान में रखते हुए दुकानों पर नाम लिखने का नियम नया नहीं है, परन्तु कानून का अनुपालन नहीं हो रहा है। इस संदर्भ में यूपीए सरकार ने 2006 में एक कानून बनाया था—खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006। इस अधिनियम को 23 अगस्त, 2006 को राष्ट्रपति ने स्वीकृति दी थी। इसके प्रावधानों को 5 अगस्त, 2011 को जब लागू किया गया, तब केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए (कांग्रेस) सरकार थी। यह अधिनियम खाद्य से संबंधित कानूनों को समेकित करने तथा खाद्य पदार्थों के लिए विज्ञान आधारित मानक निर्धारित करने, उनके विनिर्माण, भंडारण, वितरण, बिक्री और आयात को विनियमित करने, मानव उपभोग के लिए सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने और उससे संबंधित या उसके आनुषांगिक विषयों के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की स्थापना करने के लिए बनाया गया था।

  •  खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 31 के अनुसार बिना लाइसेंस कोई भी दुकान नहीं चल सकती। दुकानदार के पास यदि ‘फूड लाइसेंस’ नहीं है और वह सामान बेच रहा है तो धारा 63 के अनुसार 6 महीने की सजा और 5 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
  •  वहीं, बिना पंजीकरण के खान-पान का सामान बेचने वालों के खिलाफ दो लाख रुपये जुर्माना लग सकता है। अधिनियम में ‘फूड लाइसेंस’ की शर्तों के अनुसार पंजीकरण को दुकान के मुख्य स्थान पर प्रदर्शित करना भी अनिवार्य किया गया है।
  •  नामपट नहीं दिखने की सूरत में दो बार नोटिस के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी जुर्माना लगा सकते हैं। धारा 53 के अनुसार भ्रमित विज्ञापन पर दस लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है। एक अन्य कानून उत्तर प्रदेश दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 के अंतर्गत छोटे दुकानदारों का पंजीकरण भी अनिवार्य है।

दंडनीय है पहचान छिपाना

मुजफ्फरनगर पुलिस के नोटिस और भारतीय कानून के अनुपालन में जैसे ही स्थानीय दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों पर मालिक के नाम लिखने प्रारंभ किए, दुकानों के नाम बदलने लगे। तब लोगों को यह ध्यान में आने लगा कि दुकानों पर पूर्व प्रदर्शित बोर्ड तो सीधे—सीधे भारतीय कानूनों का उल्लंघन था। मुस्लिम दुकानदारों ने हिंदू नामों, यहां तक कि हिंदू देवी-देवताओं के नाम से भी दुकानें खोल रखी थीं। भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) 2023 के अनुसार यह आपराधिक कृत्य है। बी.एन.एस. की धारा 319 के अनुसार यदि कोई व्यक्ति कोई अन्य व्यक्ति होने का दिखावा करके या जान-बूझकर एक व्यक्ति को दूसरे के स्थान पर रखकर या यह दर्शा कर कि वह या कोई अन्य व्यक्ति वास्तव में वह या ऐसा अन्य व्यक्ति नहीं है, धोखा देता है तो उसे 5 वर्ष तक कैदया जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

दुकानों पर नए सिरे से गैरकानूनी ढंग से प्रदर्शित नामों ने नया विमर्श छेड़ दिया है कि आखिर मुसलमानों ने हिंदू नामों का प्रयोग क्यों किया? अपनी पहचान छिपाने के पीछे उनका आशय क्या है? भारतीय आपराधिक कानून में दोषी मन (मेन्स रिया) का उल्लेख है जिसका मतलब होता है कि कोई अपराध दुर्भावनापूर्ण या जान-बूझकर नुकसान पहुंचाने की मंशा से किया जाए। दुकानों के बोर्ड पर गलत नाम लिखकर हिंदुओं की भावना से खेलना एक वर्ग विशेष की गलत सोच को ही दर्शाता है।

कर्नाटक में हिजाब विवाद पर मुस्लिम मजहबियों और असदुद्दीन ओवैसी ने मौलिक अधिकारों की दुहाई देते हुए कहा था कि यह हमारी पहचान पर हमला है। परंतु गलत ढंग से छिपाई गई पहचान सामने आने पर पुलिस नोटिस को साम्प्रदायिक रंग देते हुए एक सुनियोजित विवाद शुरू किया गया। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को नाम लिखने यानी पहचान बताने के निर्देश पर कहा कि यह भारत में मुसलमानों के प्रति नफरत को दर्शाता है।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और इंडी गठबंधन के नेताओं की आलोचना करते हुए ओवैसी ने कहा कि यह ‘घृणा’ राजनीतिक दलों या हिंदुत्व के नेताओं और उन दलों के कारण है जो खुद को ‘पंथनिरपेक्ष’ कहते हैं। इंडी गठबंधन पर ओवैसी के बयान के तुरंत बाद पुलिस के नोटिस पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी सहित इंडी गठबंधन के लगभग सभी दलों ने प्रश्नचिन्ह खड़े करने शुरू कर दिए।

मुस्लिम तुष्टीकरण क्यों?

आजकल संविधान की दुहाई देने वाली कांग्रेस और इंडी गठबंधन के तमाम दल कानूनों को साम्प्रदायिक रंग देने में जुटे हैं। वक्फ अधिनियम बनाकर वक्फ बोर्ड को अधिक शक्तियां प्रदान की गईं। 2013 में अधिनियम में और संशोधन करके वक्फ बोर्ड को कानूनी चुनौती के बिना संपत्ति अर्जित करने के व्यापक अधिकार प्रदान किए गए। 2014 में कांग्रेस ने इसी कानून का इस्तेमाल करके दिल्ली में 123 प्रमुख संपत्तियों को दिल्ली वक्फ बोर्ड को हस्तांतरित कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप हिंदुओं की जमीन चली गई। वक्फ बोर्ड ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी संपत्ति में काफी विस्तार किया है, हालांकि देश में कुल भूमि का आकार वही है। 

जब सर्वोच्च न्यायालय ने शाहबानो मामले में ‘समान नागरिक संहिता’ वाली टिप्पणी की थी, तब राजीव गांधी के नेतृत्व में तत्कालीन कांग्रेस सरकार मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दबाव के आगे झुक गई थी। फैसले को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जमकर नाराजगी जताई थी। उस समय कट्टरपंथियों के विरोध के आगे राजीव गांधी सरकार ने तुष्टीकरण की सीमा पार करते हुए एक नया कानून बना दिया था।  

 उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुलायम सरकार ने 2004 में संविधान की मूल भावना का उल्लंघन करते हुए उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 लागू कर दिया। सिर्फ  एक खास मजहब के व्यक्ति को ही शिक्षा बोर्ड में नियुक्त करके मजहबी शिक्षा को बढ़ावा दिया गया। हाल ही में इलाहबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय के आदेश पर अभी रोक लगा रखी है।

एक वर्ग विशेष के लिए शरिया कानून इस देश में लागू हो, इसकी चिंता कांग्रेस और इंडी गठबंधन की सरकारों के जमाने में खूब की गई। यहां तक कि सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ तक का निर्णय बदल दिया गया। लेकिन श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों की धार्मिक पवित्रता की चिंता जब स्थानीय प्रशासन कर रहा था तो तथाकथित ‘इकोसिस्टम’ ने एक नया बवाल खड़ा कर दिया।

पूरे देश में मुज्जफरनगर पुलिस के नोटिस को साम्प्रदायिक रंग देकर इस ‘इकोसिस्टम’ ने ‘संविधान पर हमला’ बताते हुए एक खतरनाक खेल शुरू कर दिया। पुलिस नोटिस किसी भी दुकानदार पर बाध्यकारी नहीं था, बल्कि दुकानदारों से स्वेच्छा से भ्रम की स्थिति दूर करने के लिए बोर्ड पर नाम लिखने का आग्रह किया गया था। परंतु जैसे ही नाम बदले जाने से गैर कानूनी कृत्य सामने आने लगे, वैसे ही ‘इकोसिस्टम’ सक्रिय हो गया।

युसूफ हातिम मुछाला, पी. उस्मान, जमात-ए-इस्लामी हिंद के मलिक मोहतसिम खान और नदीम खान द्वारा संचालित एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन आफ सिविल राइट्स ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल करके उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर भोजन की दुकानों के बाहर मालिकों और कर्मचारियों के नाम प्रदर्शित करने के निर्देश पर रोक लगाने की मांग की। इसी सम्बन्ध में दो अन्य याचिकाएं तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा और अपूर्वानंद झा तथा आकार पटेल की ओर से भी दाखिल की गई हैं।

न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और एसवीएन भट्टी वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन आॅफ सिविल राइट्स बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य (सिविल रिट संख्या 463/2024) तथा दो अन्य मामलों में नोटिस जारी करते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकारों द्वारा जारी उन निर्देशों पर अंतरिम रोक लगा दी, जिनमें दुकानदारों को पहचान लिखने का निर्देश था। न्यायालय ने कहा कि इस कार्य के लिए किसी को भी बाध्य नहीं किया जाना चाहिए। वैसे पुलिस नोटिस में भी स्वेच्छा की ही बात की गई थी जिसकी ओर न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय ने बहस के दौरान इंगित भी किया। लेकिन न्यायालय ने खाद्य विक्रेताओं (ढाबा मालिक, रेस्तरां, दुकानें, फल और सब्जी विक्रेता, फेरीवाले आदि सहित) को निर्देश दिए कि कांवड़ियों को जिस तरह का भोजन वे बेच रहे हैं, उस सूची को उन्हें प्रदर्शित करना ही होगा।
सर्वोच्च न्यायालय में बहस के दौरान निजता के अधिकार, समानता के अधिकार, अस्पृश्यता, स्वंतत्र व्यापार का अधिकार आदि का मुद्दा खूब उठाया गया। निजता का अधिकार किसी मुसलमान को यह अधिकार तो नहीं देता कि वह अपने को हिंदू दर्शाकर हिन्दुओं की भावना से खिलवाड़ करे। सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए भी तो पहचान बतानी ही पड़ती है और ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है कि उन परिस्थितियों में किसी के साथ कोई भेदभाव हुआ हो या कोई अस्पृश्यता का शिकार हुआ हो। दुकानदारों की आर्थिक मौत का मुद्दा भी उठाया गया। परन्तु नाम बदलकर व्यापार करने की स्वतत्रंता की मांग करना कहीं से भी न्यायसंगत नहीं लगता।

हाल के ऐसे घटनाक्रमों से यह अवधारणा बनती जा रही है कि जहां हिंदू हितों, हिंदू संवेदनाओं की बात आती है वहां तथाकथित पंथ निरपेक्षता का प्रश्न खड़ा कर दिया जाता है, जहां अन्य मतावलंबियों के सम्बन्ध में बात आती है वहां कुरान-बाइबिल इत्यादि की चर्चा छेड़ दी जाती है। मुजफ्फरनगर पुलिस का नोटिस, उत्तराखंड सरकार के दिशानिर्देश किसी कानून का उल्लंघन हैं या नहीं, यह तो सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन याचिकाओं की सुनवाई करते समय सर्वोच्च न्यायालय ने कहीं भी यह नहीं कहा है कि यह कानूनन गलत है। फिर भी नोटिस पर अंतरिम रोक लगा दी। मौलिक अधिकारों की बात करने वाले लोग अपनी पहचान छिपाकर कानूनों की अवमानना व गैरकानूनी कृत्य करते हुए इन अधिकारों की मांग कैसे कर रहे हैं, इसका उत्तर आना अभी शेष है।
(लेखक सर्वोच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं)

Topics: हिंदू देवी-देवताHindu gods and goddessesIndian Constitutionपाञ्चजन्य विशेषभारतीय संविधानफूड लाइसेंसआल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)Food LicenseAll India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM)
Share15TweetSendShareSend
Subscribe Panchjanya YouTube Channel

संबंधित समाचार

छत्रपति शिवाजी महाराज के दुर्ग: स्वाभिमान और स्वराज्य की अमर निशानी

‘छत्रपति’ की दुर्ग धरोहर : शाैर्य के जीवंत प्रतीक

देश के वे गांव जहां बोलचाल की भाषा है संस्कृत

देश के वे गांव, जहां बोली जाती है संस्कृत, बच्चे भी लेते हैं योग और वेदों की शिक्षा

शिवाजी द्वारा निर्मित 12 किले यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल, मराठा सामर्थ्य को सम्मान

महाराणा प्रताप और इस्लामिक आक्रांता अकबर

महान प्रताप हैं, अकबर नहीं : इस्लामी आक्रांता को लेकर जानिये कैसे फैलाया गया झूठ

रा.स्व.संघ की सतत वृद्धि के पीछे इसके विचार का बल, कार्यक्रमों की प्रभावोत्पादकता और तपोनिष्ठ कार्यकर्ताओं का परिश्रम है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ @100 : विचार, कार्यक्रम और कार्यकर्ता-संगम

टिप्पणियाँ

यहां/नीचे/दिए गए स्थान पर पोस्ट की गई टिप्पणियां पाञ्चजन्य की ओर से नहीं हैं। टिप्पणी पोस्ट करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी के स्वामित्व में होगा। केंद्र सरकार के आईटी नियमों के मुताबिक, किसी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या राष्ट्र के खिलाफ किया गया अश्लील या आपत्तिजनक बयान एक दंडनीय अपराध है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार

हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2025 : 4 करोड़ शिवभक्त और 8000 करोड़ कारोबार, समझिए Kanwar Yatra का पूरा अर्थचक्र

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार बदमाश

इस्लामिया ग्राउंड में देर रात मुठभेड़ : ठगी करने वाले मोबिन और कलीम गिरफ्तार, राहगीरों को ब्रेनवॉश कर लुटते थे आरोपी

प्रधानमंत्री मोदी की यूके और मालदीव यात्रा : 23 से 26 जुलाई की इन यात्राओं से मिलेगी रणनीतिक मजबूती

‘ऑपरेशन सिंदूर’ समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार सरकार : सर्वदलीय बैठक 2025 में रिजिजू

मौलाना छांगुर का सहयोगी राजेश गिरफ्तार : CJM कोर्ट में रहकर करता था मदद, महाराष्ट्र प्रोजेक्ट में हिस्सेदार थी पत्नी

पंजाब : पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, BSF ने फिरोजपुर में दबोचा

अब मलेरिया की खैर नहीं! : ICMR ने तैयार किया ‘EdFalciVax’ स्वदेशी टीका, जल्द शुरू होगा निर्माण

Britain Afghan Data breach

ब्रिटेन में अफगान डेटा लीक: पात्रों की जगह अपराधियों को मिल गई शरण, अब उठ रहे सवाल

Love Jihad Islamic conversion Sehore

आगरा में सगी बहनों के इस्लामिक कन्वर्जन: विदेशी फंडिंग का भी खुलासा

Bangladesh Islamist organise a rally jihadi

‘जिहाद चाहिए, मिलिटेंट हैं हम’, बांग्लादेश में जुमे की नमाज के बाद कट्टरपंथियों ने लगाए मजहबी नारे

  • Privacy
  • Terms
  • Cookie Policy
  • Refund and Cancellation
  • Delivery and Shipping

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies

  • Search Panchjanya
  • होम
  • विश्व
  • भारत
  • राज्य
  • सम्पादकीय
  • संघ
  • जीवनशैली
  • वेब स्टोरी
  • ऑपरेशन सिंदूर
  • विश्लेषण
  • लव जिहाद
  • खेल
  • मनोरंजन
  • यात्रा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म-संस्कृति
  • पर्यावरण
  • बिजनेस
  • साक्षात्कार
  • शिक्षा
  • रक्षा
  • पुस्तकें
  • सोशल मीडिया
  • विज्ञान और तकनीक
  • मत अभिमत
  • श्रद्धांजलि
  • संविधान
  • आजादी का अमृत महोत्सव
  • पॉडकास्ट
  • पत्रिका
  • हमारे लेखक
  • Read Ecopy
  • About Us
  • Contact Us
  • Careers @ BPDL
  • प्रसार विभाग – Circulation
  • Advertise
  • Privacy Policy

© Bharat Prakashan (Delhi) Limited.
Tech-enabled by Ananthapuri Technologies