देहरादून भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के अल्प देहरादून सहित तीन जिलों में एलर्ट घोषित किया गया है, बीती रात यमुनोत्री में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है एसडीआरएफ राहत के काम में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: अग्निपथ योजना का लक्ष्य सेना को युवा बनाना है..लोगों ने इसे राजनीति का विषय बना दिया: PM नरेंद्र मोदी
यमुनोत्री में लगातार भारी वर्षा होने के कारण यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिससे मंदिर परिसर के नीचे का नदी की सुरक्षा दीवार भी बह गई है। मंदिर परिसर के रसोईघर जोड़ने वाला रास्ता भी टूट गया है। जमुना स्नान घाट से लेकर मंदिर को जाने वाला मार्ग और मंदिर को जोड़ने वाले पुल की सुरक्षा दीवार भी गिर गई है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: हल्द्वानी में अवैध मजारों के जरिए जमीन कब्जाने का जिहाद, शहरी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मजारें
बीती रात करीब 12 बजे जानकी चट्टी में बनी वाहन पार्किंग तक पानी पहुंच गया। पार्किंग में खड़ी गाड़ियाँ पानी और मलबे में आधी-आधी डूब गई। पार्किंग में बनी दुकानों में सो रहे मज़दूरों ने किसी तरह, ऊपरी स्थानों पर पहुंच कर अपनी जान बचाई। प्रशासन ने रात में ही यमुना नदी के किनारे हनुमान चट्टी, स्याना चट्टी और खरादी आदि स्थानों पर माइक से ऐलान कर लोगों को सतर्क किया।
इसे भी पढ़ें: वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
देहरादून में भारी बारिश के दौरान रिस्पना और बिंदाल नदियों का पानी आबादी की तरफ घुस गया। ये वो ही आबादी क्षेत्र है जो कि अतिक्रमण की चपेट में है जिसे लेकर एनजीटी ने एमडीडीए और जिला प्रशासन को दो दिन पहले अतिक्रमण नहीं हटाने पर फटकार लगाई थी। आज देहरादून,उत्तर काशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले में भारी बारिश होने का एलर्ट जारी किया गया है, पूरे उत्तराखंड में आज बारिश होने का अनुमान है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ को शासन ने एलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है।
टिप्पणियाँ