पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हत्याएं हैं कि थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी क्रम में राज्य के जलपाईगुड़ी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता को पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगा है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें: ‘वेश्यालय चला रहा हूं…संरक्षण दें’, वकील की याचिका पर भड़का मद्रास हाई कोर्ट, बार काउंसिल को दिया ये निर्देश
रिपोर्ट के मुताबिक, पता चला है कि ये घटना जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी के खरगराबारी-1 ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली हथत कॉलोनी की ये वारदात है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का दावा है कि कांग्रेस नेता की हत्या करने वाले सत्तारूढ़ टीएमसी के ही लोग थे। मारे गए कांग्रेस कार्यकर्ता की पहचान मानिक रॉय के तौर पर हुई हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि टीएमसी समर्थित गुंडे लगातार मानिक राय लगातार परेशान कर रहे थे। इसी के बाद लोकसभा चुनाव-2024 के बाद उन्हें मजबूरन अपना घर छोड़ना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5000 के इनामी तस्लीम और वजीर गिरफ्तार
इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सौम्या एच रॉय ने द इंडियन एक्सप्रेस से बताया कि मानिक राय सिलीगुड़ी शहर में आकर रहने लगे और वहां एक सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। लेकिन, जब पिछले रविवार को वापस अपने घर आए तो राय को वहां पाकर बड़ी ही चालाकी से टीएमसी के गुंडों ने उसे पकड़ लिया और उसे एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद सभी ने उसे रॉड से बुरी तरह से पीटा। सौम्या ने बताया कि राज्य में टीएमसी का आतंक है।
बाद में मोइनागुड़ी से पुलिस ने बचाया और उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी गुरुवार को मौत हो गई। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रॉय की हत्या की निष्पक्ष जांच चाहते हैं।
टिप्पणियाँ