सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया से करने वाले डीएमके नेता और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सियासी प्रमोशन होने जा रहा है। उदयनिधि स्टालिन को लेकर इस वक्त मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स चल रही हैं कि 22 अगस्त को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन अमेरिका जाने वाले हैं। उससे पहले ही उन्हें डिप्टी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश: सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ भड़की हिंसा, अब तक 32 लोगों की मौत; 2500 से अधिक घायल
मीडिया रिपोर्ट्स में डीएमके के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि वर्ष 2026 में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले उदयनिधि स्टालिन की पार्टी का चेहरा हो सकते हैं। पार्टी के नेताओं का मानना है कि अगर उदयनिधि स्टालिन को पार्टी की कमान दी जाती है तो पार्टी को 2026 के विधानसभा चुनाव में लाभ मिल सकता है। बताया जाता है कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद एमके स्टालिन अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाना चाहते थे। लेकिन उनकी बुरी किस्मत, तमिलनाडु में कल्लकुरिची शराब त्रासदी के कारण डीएमके ने उन्हें डिप्टी सीएम को बनाए जाने की योजना को टाल दिया।
उल्लेखनीय है कि कल्लकुरिची शराब त्रासदी 65 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद राज्य सरकार को लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। इसके बाद इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंप दिया था।
इसे भी पढ़ें: मुहर्रम: उन्नाव में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, जालौन में आपस में ही भिड़ गए मुस्लिम पक्ष, जमकर हुई मारपीट
सनातन धर्म को खत्म करने की थी बात
गौरतलब है कि उदयनिधि स्टालिन ने पिछले साल सितंबर में सनातन उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने इसकी तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि कुछ चीजों को रोका नहीं जा सकता है उन्हें जड़ से ही खत्म करना होगा। इस मामले में डीएमके मंत्री के खिलाफ कर्नाटक में दर्ज मुकदमे में उन्हें हाल ही में जमानत कोर्ट ने दे दी थी।
टिप्पणियाँ