इजरायल और हमास के बीच बीते 11 माह के दौरान चल रहे युद्ध के बीच गाजा में हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं। वहां पर संक्रामक बीमारियां फैलने लगी हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ की बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन यूनिसेफ ने परीक्षण के जरिए पता लगाया है कि गाजा से सीवेज के नमूनों से पोलियो वायरस मिले हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘नाक बह रही…खांसी रुक नहीं रही’, जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, वैक्सीन भी लगवाई
रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध के चलते विस्थापित व्यक्तियों के भीड़ भरे शिविरों में रहने वाले हजारों लोगों को इस संक्रामक बीमारी के कारण विकृति और पक्षाघात का कारण बन सकती है। इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एक रिपोर्ट में कहा है कि इजरायली लैब में इसकी जांच की गई है, जिसमें पता चला है कि गाजा सीवेज के नमूनों की जांच से टाइप-2 पाया गया है। WHO ने भी ऐसा ही दावा किया है। गाजा के मंत्रालय ने भी कहा है कि बुनियादी ढांचे के ध्वस्त होने के बाद विस्थापन शिविरों और टेंटों के आसपास बसे हुए क्षेत्रों के बीच एकत्रित और बहने वाले गंदे पानी में मिले पोलियो वायरस मिलने की घटना एक नई स्वास्थ्य आपदा को दिखाती है।
इसे भी पढ़ें: ‘Ukraine War रुकवा कर शांति स्थापित कराए भारत’, Modi के Russia दौरे से चिढ़ा America अब लगा India के सामने गिड़गिड़ाने
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि इजरायल लगातार गाजा में स्वच्छता आपूर्ति को इजरायल गाजा तक पहुंचने ही नहीं दे रहा है। इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। इससे हजारों लोगों को पोलियो होने का खतरा मंडराने लगा है।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh: ‘खत्म करो सरकारी नौकरी में आरक्षण’, छात्रों की इस मांग पर पुलिस ने चलाईं गोलियां, सैकड़ों पहुंचे अस्पताल
द गॉर्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां चार दशकों से पोलियो उन्मूलन के लिए अभियान चला रही है, जो अक्सर सीवेज और दूषित पानी के जरिए फैलता है। लेकिन हाल के वर्षों में अफगानिस्तान और पाकिस्तान पाकिस्तान में नाइजीरिया में अलग-अलग मामलों में फिर से उभर आया है।
Leave a Comment