मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से घर वापसी का मामला प्रकाश में आया है। जहां 15 वर्ष पहले बंदूक के बल पर मुस्लिम बनाई गई शाहीन ने अपने शौहर सद्दाम से तलाक लेकर सनातन धर्म अपना लिया है। इसी के साथ उन्होंने अपना नाम भी बदलकर शिवन्या रख लिया है।
उज्जैन जिले के नागदा की रहने वाली 33 वर्षीय शाहीन (घर वापसी के बाद शिवन्या) का शौहर सद्दाम एक हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर कुल 24 केस चल रहे हैं। वो फिलहाल जेल में है। उससे तलाक लेने के लिए शाहीन ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बीते 16 मई को नागदा सिविल कोर्ट क्लास 2 ने शाहीन को अपने शौहर से तलाक लेने की मंजूरी दे दी थी। इसके बाद दो बच्चों की मां शाहीन ने 15 जुलाई को सनातन धर्म में घर वापसी कर ली।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: इस्लाम छोड़ बदायूं की फरिया बी चली सनातनी डगर, तीन तलाक-हलाला का नहीं अब कोई डर
मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के वो 15 साल
सनातन धर्म अपनाने के बाद शिवन्या ने अपने साथ पिछले 15 साल से हो रहे जुल्म की कहानी को बयां किया। उसने बताया कि ये बात स्कूल के दिनों की है जब आपराधिक प्रवृति का सद्दाम लगातार उसका आए दिन पीछा करता था। पहले तो शिवन्या ने उसे अनदेखा कर दिया। लेकिन, फिर एक दिन सद्दाम ने पिस्टल लहराते हुए धमकी दी थी कि अगर मैं उससे निकाह नहीं करूंगी तो वो मेरे भाई और मां को मार देगा। इसी डर से उससे निकाह कर लिया था।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रोते हुए शिवन्या ने बताया कि मैं पिछले 15 साल से उसकी प्रताड़ना को सह रही थी। इसने मेरी बहुत बदनामी कर दी थी। वो अक्सर मेरी गलियों में आता था और मेरी बदनामी का कारण बन गया था। पीड़िता ने बताया कि मैं कहीं भी शिकायत तक दर्ज नहीं करा पाई, क्योंकि मेरे घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: बस्तर में 20 लोगों ने ईसाईयत को त्याग सनातन धर्म में की घर वापसी
इस मामले में पीड़िता की वकील प्रीति जैना श्रीमल कहती हैं कि फिलहाल शिवन्या का तलाक कानूनी तरीके से हो गया है और अब वह शांति से इज्जत की जिंदगी जी पाएगी।
टिप्पणियाँ