विश्व

‘अगर हमास युद्ध विराम…इजरायल पर हमले रोक देंगे’, हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का बयान

नसरल्लाह ने हमास का साथ देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि लेबनान की तरफ से हमारा फ्रंट केवल एक सपोर्ट मोर्चा है और इसके लिए शुरू से ही हम स्पष्ट रहे हैं।

Published by
Kuldeep singh

ईरान समर्थित कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिलिशिया संगठन के चीफ हसन नसरल्लाह ने युद्ध विराम के मुद्दे पर हमास जो भी फैसला लेगा वो उसके साथ खड़ा रहेगा। नसरल्लाह ने कहा है कि अगर इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम हो जाता है तो वह लेबनान की तरफ से इजरायल पर अपने हमले को रोक देगा।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान: महिला ने संबंध बनाने से किया इंकार तो किया रेप और काट दी नाक, रिपोर्ट आठ महीने बाद हुई दर्ज 

हिजबुल्लाह चीफ का कहना है, “हम हमास को हमारे साथ समन्वय करने के लिए नहीं कहते हैं, क्योंकि ये उनकी लड़ाई है। इसलिए अगर युद्ध विराम हो जाता है, जिसकी हमें उम्मीद है। ऐसी स्थिति में हमारा मोर्चा बिना किसी चर्चा के संघर्ष को रोक देगा। हसन नसरल्लाह पिछले सप्ताह इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को लेकर आयोजित एक टीवी कार्यक्रम में बोल रहे थे। उसी दौरान उसने अपनी स्थिति को स्पष्ट किया। नसरल्लाह ने हमास का साथ देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि लेबनान की तरफ से हमारा फ्रंट केवल एक सपोर्ट मोर्चा है और इसके लिए शुरू से ही हम स्पष्ट रहे हैं।

आतंकी संगठन ने चेतावनी भी दी कि वो लेबनान पर इजरायल को कोई भी हमला नहीं करने देगा, चाहे युद्ध विराम क्यों न हो जाए। वहीं इस बीच इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने भी दो टूक कहा है कि गाजा पट्टी में युद्ध विराम होने के बाद भी आईडीएफ हिजबुल्लाह के खिलाफ अपनी लड़ाई को जारी रखते हुए अपने टार्गेट को हासिल करने की कोशिश करेगा।

युद्ध विराम के लिए हो रही वार्ता

गौरतलब है कि अमेरिका और कुवैत की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर वार्ता हो रही है। यह कई बार फेल भी हुई। इस बीच हमास ने दो टूक कहा है कि वह इजरायल की तरफ से पूर्ण युद्धविराम की शर्त पर ही वार्ता के लिए राजी होगा।

इसे भी पढ़ें: रूसी सेना में कार्यरत भारतीयों की होगी स्वदेश वापसी, पीएम मोदी के मुद्दा उठाने के बाद हुआ रास्ता साफ

10 माह से चल रहा युद्ध

उल्लेखनीय है कि 7 अक्तूबर 2023 को शनिवार के दिन फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर भीषण कत्लेआम किया। आतंकियों ने 1200 से अधिक लोगों की हत्या कर दी और करीब 240 लोगों को बंधक बनाकर गाजा पट्टी ले गए। उसके बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया। तब से अब तक 38,000 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इस बीच इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दावा किया है कि अब तक 60 फीसदी से अधिक हमास आतंकियों को खत्म किया जा चुका है।

Share
Leave a Comment