बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में भगदड़ सी मच गई है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने प्रदेश की राजनीति में बड़ा खेला कर दिया है। आरजेडी के कई नेता जन सुराज में शामिल हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: केरल: गिरते जनाधार से परेशान वामपंथी CPM सॉफ्ट हिन्दुत्व की राह पर, पार्टी कार्यकर्ताओं को मंदिरों की ओर लौटने को कहा
रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि राजद के कई नेता पार्टी से नीतियों का हवाला देते हुए पार्टी छोड़ रहे हैं। इन खबरों के बीच आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष को रास नहीं आई है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी के कार्यकर्ताओं के नाम एक पार्टी नेताओं के नाम एक पत्र जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की हरकतें बंद नहीं की गई तो वो उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
जगदानंद सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के नाम लिखे पत्र में कहा कि यह देखने में आय़ा है कि यह देखने में आ रहा है कि लोग जन सुराज की सदस्यता ले रहे हैं। आरजेडी नेता ने जन सुराज को राजनीतिक पार्टी करार देते हुए आरोप लगाया कि जन सुराज भाजपा और देश के धर्मांवलम्बी लोगों द्वारा संचालित और वित्त पोषित है। जगदानंद सिंह का कहना है कि जन सुराज भाजपा की बी टीम है।
इसे भी पढ़ें: भगवान Jagannath Rath Yatra विशेष : भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम है जगन्नाथ रथ यात्रा
उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को बहकावे में नहीं आने की सलाह देते हुए कहा है कि वो किसी और के बहकावे में न आएं। पार्टी कार्यकर्ताओं को उन्होंने सलाह दी है कि लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय, सांप्रदायिक सौहार्द और बाबा साहब, लोहिया, पेरियार, कर्पूरी ठाकुर, जेपी जैसे नेताओं के पदचिन्हों पर कार्य करती है। आरजेडी नेता ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी पार्टी की बात नहीं मानेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बिहार में जल्द ही चुनाव होने हैं और प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज को विधानसभा चुनाव में उतारने का ऐलान किया है।
टिप्पणियाँ