शिक्षा

नीट पेपर लीक मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, जानिये क्या कहा

नीट परीक्षा को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है।

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली, (हि.स.)। नीट परीक्षा को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। एनटीए ने दाखिल किए गए हलफनामे में कहा है कि कई राज्यों में पेपर लीक की शिकायतें मिली हैं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है, जिसमें कई गिरफ्तारियां भी की गई हैं।

एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि इस मामले में जांच एजेंसी की ओर से पेपर लीक करने के पीछे के संगठित गिरोह और सरगना का पता लगाने के लिए जांच जारी है। एनटीए ने कहा है कि पेपर लीक की सूचना मिलते ही सरकार ने कदम उठाए हैं। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा रद्द करना उचित नहीं है, क्योंकि यह होनहार छात्रों के साथ धोखा होगा।

नीट से संबंधित सभी याचिकाओं पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच 8 जुलाई को सुनवाई करेगी। नीट के मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर विभिन्न हाई कोर्ट में इससे संबंधित सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट इससे जुड़े विभिन्न हाई कोर्ट में लंबित याचिकाओं पर रोक लगा दी है। इस याचिका पर भी 8 जुलाई को सुनवाई होनी है।

नीट से संबंधित कुछ याचिकाओं में पेपर लीक की सीबीआई जांच करने, नीट परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा कराने, ओएमआर शीट से संबंधित शिकायतों के अलावा नीट की परीक्षा फिर से कराये जाने के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई हैं। याचिकाओं में कथित पेपर लीक, समय की कमी के बदले ग्रेस मार्क्स देने और परीक्षा के आयोजन के दौरान हुई दूसरी विसंगतियों को लेकर कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग की गई है।

Share
Leave a Comment
Published by
WEB DESK