रक्षा

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने देश के नए सेनाध्यक्ष का पदभार संभाला, चीन-पाकिस्तान मामले में हैं एक्सपर्ट

मूल रूप से रीवा सैनिक स्कूल के छात्र रहे जनरल द्विवेदी 15 दिसंबर 1984 में इंडियन आर्मी की 18 जम्मू कश्मीर राइफल्स में कमीशन्ड हुए थे।

Published by
Kuldeep singh

देश को नए सेनाध्यक्ष मिल गए हैं। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को देश के 30वें सेनाध्यक्ष के तौर पर अपना कार्यकाल संभाल लिया। चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर अभियानों का अनुभव रखने वाले जनरल द्विवेदी इससे पहले डिप्टी आर्मी चीफ के तौर पर कार्यरत थे। उन्होंने वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे सेवानिवृत होने के बाद उनका स्थान ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि मूल रूप से रीवा सैनिक स्कूल के छात्र रहे जनरल द्विवेदी 15 दिसंबर 1984 में इंडियन आर्मी की 18 जम्मू कश्मीर राइफल्स में कमीशन्ड हुए थे। बाद में उन्होंने यूनिट का जिम्मा संभाला। जनरल द्विवेदी बीते 40 सालों से देश की सेवा कर रहे हैं। इस दरमियां उन्होंने कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों सहित विभिन्न पदों पर काम किया है।

उन्होंने 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट के कमांड को संभाला, 26 सेक्टर असम राइफल्स के ब्रिगेड में रहे, इसके अलावा वो महानिरीक्षक, असम राइफल्समें रहे डिप्टी सेनाध्यक्ष बनने से पहले वह 2022-24 तक वह सेना के नॉर्दर्न कमांड के जनरल कमांडिंग ऑफिसर इन चीफ रहे हैं।

गौरतलब है कि सेना में रहते हुए अब तक जनरल उपेंद्र द्विवेदी परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और तीन जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नॉर्दर्न कमांड के आर्मी कमांडर के तौर पर जनरल द्विवेदी ने जम्मू कश्मीर में एंटी टेरर ऑपरेशन को सक्रिय बनाने की रणनीतियों में शामिल रहे हैं।

Share
Leave a Comment