नई दिल्ली । टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले महत्त्वपूर्ण मुकाबले से पहले गयाना में बारिश ने खेल को प्रभावित किया है। सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे कई वीडियो में देखा जा सकता है कि गयाना के स्टेडियम में भारी बारिश हो रही है, जिससे मैच के टॉस में देरी हो गई है।
स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होने वाला यह मैच अब तक बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका है। इंग्लैंड क्रिकेट ने भी X (पूर्व में ट्विटर) पर स्टेडियम की ताजा तस्वीरें साझा करते हुए जानकारी दी कि वहां अब भी बारिश जारी है।
मैच के आधिकारिक परिणाम के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर डालने होंगे। यदि बारिश इसी तरह जारी रहती है, तो स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2:40 बजे (भारतीय समयानुसार रात 12:10 बजे) ओवरों की संख्या कम कर दी जाएगी। यह निर्धारित समय स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) से 250 मिनट बाद का समय है।
अगर यदि मौसम की वजह से यह मैच रद्द कर दिया जाता है तो सुपर-8 चरण में उच्च रैंकिंग के कारण भारतीय टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी। इस हिसाब से यह मैच इंग्लैंड के लिए काफी अहम है। वहीं क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
बरहाल बारिश की वजह से इस समय मैच को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सभी की नजरें मौसम पर टिकी हुई हैं। उम्मीद की जा रही है कि मौसम साफ होगा और दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
टिप्पणियाँ