पटना । नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को पहली गिरफ्तारी की है। अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने पटना से मनीष प्रकाश और आशुतोष नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी कई घंटों की गहन पूछताछ के बाद हुई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीष प्रकाश ने 20-25 NEET अभ्यर्थियों के लिए एक प्ले स्कूल बुक किया था। जांच में यह पाया गया कि इसी प्ले स्कूल से जले हुए प्रश्न-पत्र बरामद हुए थे। इन युवकों से हुई पूछताछ के आधार पर सीबीआई ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया और उन्हें हिरासत में लिया। सीबीआई ने गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना मनीष की पत्नी को फोन पर दी।
मनीष और आशुतोष की गिरफ्तारी के बाद, सीबीआई ने इस मामले में और जानकारी जुटाने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने इस मामले के दो अन्य आरोपी चिंटू और मुकेश को रिमांड पर ले लिया है। दोनों आरोपियों को बेउर जेल से निकाल कर मेडिकल जांच के बाद सीबीआई दफ्तर ले जाया गया। ज्ञात हो कि सीबीआई को मंगलवार को दोनों आरोपियों की सात दिन की रिमांड मिली थी।
वहीं सीबीआई की एक टीम नालंदा और समस्तीपुर में सक्रिय है, जबकि एक अन्य टीम हजारीबाग पहुंच चुकी है। सीबीआई ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल सहित कुल आठ लोगों से पूछताछ कर रही है।इस मामले की जाँच की आंच प्रयागराज तक पहुँच चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही पेपर लीक के पीछे के मुख्य सूत्रधारों का पता चल सकेगा और उन्हें कानून के कटघरे में लाया जा सकेगा।
टिप्पणियाँ