दिल्ली

तिहाड़ जेल में गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल..! : आबकारी नीति घोटाले में पूछताछ के बाद सीबीआई ने लिया फैसला

गिरफ्तारी के बाद बुधवार को ट्रायल कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई

Published by
SHIVAM DIXIT

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तिहाड़ जेल में पूछताछ की है। यह पूछताछ दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से संबंधित मामले में की गई। पूछताछ के बाद ही सीबीआई ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने केजरीवाल से काफी देर तक पूछताछ की और उसके बाद उनके उत्तरों की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए। सीबीआई अब केजरीवाल को बुधवार को संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश करेगी। इसके लिए सीबीआई को अनुमति भी मिल गई है।

अब इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए अदालत का फैसला महत्वपूर्ण होगा।

Share
Leave a Comment