उत्तर प्रदेश

आगरा: अकील खान ने मौसेरे भाई के साथ मिलकर शिवलिंग पर डाला था ‘खून’, पुलिस ने साजिश की पोल खोली, आरोपी गिरफ्तार

Published by
Kuldeep singh

ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश के आगरा में माहौल बिगाड़ने के लिए शिवलिंग पर खून डालने के मामले में आगरा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पता चला है कि जिले की ट्रांस यमुना कॉलोनी में वहीं के रहने वाले आजाद खान नाम के व्यक्ति के बेटे अकील खान ने माहौल को बिगाड़ने के लिए ऐसी घिनौनी हरकत की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

ये मामला कुछ यूं है कि आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित टेढ़ी बगिया में हिन्दू व्यक्ति ओम भारद्वाज रहते हैं। उन्होंने अपने घर की दूसरी मंजिल पर एक शिव मंदिर बना रखा है, ताकि उन्हें पूजा करने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। ओम भारद्वाज के घर के ही बदल में उनका मुस्लिम पड़ोसी आजाद खान रहता है। अभी तक सब कुछ ठीक था, लेकिन आजाद खान का बेटा अकील कट्टरपंथी मानसिकता से सना हुआ है। ईद के ठीक अगले दिन अकील खान ने अपने घर की छत पर मीट पार्टी की।

इस पार्टी में उसके साथ उसका मौसेरा भाई भी शामिल था। उसने उससे बात की कि उसके पड़ोस में शिव मंदिर है, जिसमें उसे खून चढ़ाना है। पुलिस ने मामले में खुलासा किया है कि आरोपी अकील ने अपने मौसेरे भाई को पड़ोसी ओम भारद्वाज की छत पर रात में उतारा और फिर उसने जाकर शिवलिंग पर खून डाल दिया।

अगले दिन जब सुबह ओम भारद्वाज पूजा करने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि शिवलिंग पर खून डाला गया है। इस पर उन्होंने शोर मचाया। जानकारी मिलते ही तुरंत ही हिन्दू संगठनों के लोग भी वहां पहुंचे। इस मामले की पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी। इसी मामले में जब पुलिस ने अकील से पूछताछ की तो पहले तो वह इधर-उधर करता रहा। लेकिन, जब पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया तो सच्चाई उगल दी। उसने पुलिस को सारी कहानी बता दी। मामले में आरोपी अकील को नामजद किया गया है।

Share
Leave a Comment