नई दिल्ली । दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को हरियाणा से पर्याप्त पानी न मिलने का आरोप लगाते हुए भोगल में अनशन शुरू कर दिया। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया कि दिल्ली के सात सांसदों के बावजूद यहां के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इसके विपरीत, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा से दिल्ली को पर्याप्त पानी मिलने के सबूत पेश करते हुए पलटवार किया। भाजपा ने आरोप लगाया कि आतिशी टैंकर माफिया और पानी चोरी पर काबू पाने में नाकाम रही हैं और अब बहाने बना रही हैं।
कांग्रेस का हमला
आम आदमी पार्टी की सहयोगी कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरा। कांग्रेस ने जल मंत्री के अनशन को तमाशा बताते हुए कहा, “जब मंत्री ही धरने पर बैठेंगी तो काम कौन करेगा?” दिल्ली में जल संकट की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
भाजपा का सवाल-जवाब
भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा, “जल मंत्री पंजाब से पानी क्यों नहीं मांग रहीं?” उन्होंने आरोप लगाया कि जल संकट से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की गई। स्वराज ने कहा, “जब पानी के इंतजाम के लिए तैयारी होनी थी, उस समय मंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ बयानबाजी में व्यस्त थीं।”
स्वराज ने जल मंत्री से छह सवाल पूछे:
- इस वर्ष मार्च में समर एक्शन प्लान क्यों नहीं बनाया गया?
- पंजाब से पानी क्यों नहीं मांगा, जबकि वहां AAP की सरकार है?
- केवल 28 लाख लोगों के लिए पानी क्यों मांगा जा रहा है, जबकि दिल्ली की आबादी करीब तीन करोड़ है?
- पिछले दस साल में वजीराबाद बैराज और सोनिया विहार जल संयंत्रों के स्टोरेज सिस्टम पर क्या काम किया गया?
- टैंकर माफियाओं पर क्या कार्रवाई की गई?
- 52% शुद्ध पानी लीकेज या चोरी के चलते बर्बाद हो रहा है, इसकी रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए गए?
मनोज तिवारी का बयान
उत्तरी पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “हम पहली बार देख रहे हैं कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी और जल मंत्री विपक्षी दल की तरह व्यवहार कर रहे हैं। जिन्हें समस्या का समाधान करना है, वे अनशन कर रहे हैं।” तिवारी ने सुझाव दिया कि अगर टैंकर माफिया का पानी 15 दिन के लिए रोक दिया जाए तो दिल्ली की जल समस्या अपने आप ठीक हो जाएगी।
उन्होंने कहा, “दिल्ली में पानी की समस्या वर्षों से है, लेकिन सरकार ने इस पर कोई काम नहीं किया। आज दिल्ली के लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। सरकार टैंकर माफिया पर लगाम कस दे और पानी के लीकेज रोक दे तो यह समस्या तत्काल दूर हो जाएगी।”
टिप्पणियाँ