नई दिल्ली । मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का सर्वेक्षण गुरुवार को 91वें दिन भी निरंतर जारी रहा। एएसआई के सात अधिकारियों की टीम, जिसमें 42 श्रमिक शामिल थे, सुबह आठ बजे भोजशाला परिसर में पहुंची और शाम पांच बजे तक वहां कार्यरत रही। इस दौरान टीम ने आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर वैज्ञानिक पद्धति से करीब नौ घंटे तक काम किया।
सर्वेक्षण के दौरान हिंदू पक्ष से गोपाल शर्मा और आशीष गोयल तथा मुस्लिम पक्ष से अब्दुल समद खान भी उपस्थित रहे। ज्ञानवापी की तर्ज पर जारी इस सर्वेक्षण के 91वें दिन एएसआई की टीम ने भोजशाला परिसर के उत्तर-पूर्वी हिस्से में कार्य किया। मिट्टी हटाने के दौरान तीन नए अवशेष प्राप्त हुए, जिनमें एक काले पत्थर पर बनी भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भी शामिल है। भगवान श्रीकृष्ण की यह प्रतिमा लगभग डेढ़ फीट की है।
हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को उत्तर-पूर्वी हिस्से में मिट्टी हटाने और उत्खनन के दौरान तीन नए अवशेष प्राप्त हुए हैं। इनमें भगवान कृष्ण की प्रतिमा के साथ एक पत्थर पर दो यक्ष की आकृतियां और एक अन्य पत्थर पर सनातन धर्म की कुछ आकृतियां बनी हुई हैं, जिनकी और अधिक समझने की कोशिश की जा रही है।
इसके साथ ही एएसआई की टीम द्वारा पिछले दिनों मिले अवशेषों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई। वहीं, मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने बताया कि उत्तरी कोने में लेबलिंग की गई है और अवशेषों के टुकड़ों का दस्तावेजीकरण किया गया है। आज मिले अवशेषों को टीम ने संरक्षण में लिया है।
उल्लेखनीय है कि एएसआई की टीम को जुलाई के प्रथम सप्ताह में अपनी रिपोर्ट अदालत में पेश करनी है। ऐसे में सर्वेक्षण के साथ ही टीम का पूरा फोकस रिपोर्ट के दस्तावेजीकरण पर अधिक है। भोजशाला में मिले अवशेषों की एक सूची भी तैयार की जा रही है, जिसे अदालत को सौंपा जाएगा।
टिप्पणियाँ