दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीन जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। यह फैसला दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया गया। सुनवाई विशेष न्यायाधीश न्याय विंदु की अदालत में हुई, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू और केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं।
विक्रम चौधरी ने अदालत को सूचित किया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। इसके चलते उन्होंने आग्रह किया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में ही रखा जाए।
टिप्पणियाँ