देहरादून । हरिद्वार जिले में रुड़की क्षेत्राधिकार क्षेत्र में पीरान कलियर के पास मोहम्मदपुर के पांडा गांव की मस्जिद में हिसाब किताब को लेकर उठा विवाद ,मारपीट और पथराव में बदल गया। बकरीद की नमाज के लिए एकत्र हुए मुस्लिम समुदाय के लोग दो गुटों में बंटे और पथराव करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांज कर दोनो खेमों को दूर किया।
थाना प्रभारी दिलबर नेगी ने बताया कि मस्जिद की इंतजामिया कमेटी में हिसाब किताब को लेकर विवाद पहले से चल रहा था, ईद की नमाज के बाद ये विवाद फिर उभरा और मारपीट में बदल गया। इस घटना में सात लोगो के घायल होने की खबर है दोनो पक्षों ने पुलिस में तहरीर दी है।
बाजपुर में भी तनाव
उधम सिंह नगर जिले में बाजपुर में मोहल्ला केशव नगर में ईदगाह में नमाज की रस्म करने जा रहे मो आसिफ और शावेज़ और अन्य साथियों के साथ ,सोहेल और शाकिर का विवाद हो गया जोकि मारपीट और पथराव में बदल गया। दोनो पक्षों में जमकर पथराव हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। दोनो पक्षों में कई युवक घायल हुए है। बताया जाता है कि दोनो गुटों में पुरानी रंजिश चलती आ रही है।जिसकी वजह से यहां भी विवाद हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर ले ली है और जांच पड़ताल कर रही है।
टिप्पणियाँ