लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में कुछ दिन पहले स्टाम्प विक्रेता के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद से लगातार पुलिस घटना करने वाले अभियुक्तों को तलाश रही थी. इस घटना के दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी है. घायल अवस्था में अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर थाना अंतर्गत पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सूचना मिली. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों की तरफ से पुलिस पर फायर किया गया. पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली में अभियुक्त घायल हुए. घायल अभियुक्त फैय्याज और एजाज़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन दोनों के कब्जे से लूट के 1.46 लाख रुपये भी बरामद किये गए हैं.
उल्लेखनीय है कि गत मंझनपुर तहसील के बाहर केशव प्रसाद स्टाम्प पेपर बेचते हैं. गत 10 जून को केशव प्रसाद तहसील से 5.57 लाख रुपये लेकर घर जा रहे थे. उसी समय पहले से घात लगाये अभियुक्तों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की एफआईआर में दर्ज की गई. इसके बाद लगातार पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही थी. पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी का कहना है कि इस घटना के बाद दो टीमों का गठन किया गया था. घटना के अनावरण के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. जनपद में वाहन चेकिंग भी तेज कर दी गई थी. पुलिस की सक्रियता के चलते ये दोनों अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
टिप्पणियाँ