नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कुतुल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान सुरक्षा बलों के एक जवान ने बलिदान दिया और दो जवान घायल हो गए।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने पुष्टि की कि मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि घायल जवानों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ हथियार और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
इस संयुक्त अभियान में नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी की 53वीं वाहिनी और बीएसएफ की 135वीं वाहिनी के बल शामिल थे। आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि अभियान अभी जारी है और विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तामेटा इलाकों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ, आईटीबीपी की 53वीं वाहिनी और बीएसएफ की 135वीं वाहिनी के लगभग 1400 जवानों को अभियान में शामिल किया गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 14 जून को भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच दिनभर रुक-रुक कर गोलीबारी हुई थी। 15 जून की सुबह से पुनः मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।
मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सलियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों का मानना है कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली घायल और मारे गए हैं। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है और सुरक्षाबल हर संभावित खतरे का सामना करने के लिए तत्पर हैं।
टिप्पणियाँ