गत जून को महाराष्ट्र के चिपलून में संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) का समापन समारोह आयोजित हुआ।
इसे संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कोंकण प्रांत के संघचालक श्री अर्जुन चांदेकर ने कहा कि संगठन के लिए काम करते समय ध्येय व विचारों की स्पष्टता आवश्यक है।
इस दिशा में मनुष्य निर्माण करने के लिए संघ में प्रशिक्षण की योजना है। उन्होंने कहा कि जिस देश के लोग सर्वोत्तम होते हैं, वह देश भी सर्वोत्तम होता है। वर्ग 24 मई को शुरू हुआ था। इस 15 दिवसीय शिविर में 16-40 वर्ष के 169 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ