उत्तराखंड

उत्तराखंड: बद्रीनाथ से राजेंद्र भंडारी और मंगलौर से भड़ाना लड़ेंगे विधानसभा का उपचुनाव

मंगलौर सीट पूर्व में बीएसपी के पास थी यहां विधायक सरबत करीम अंसारी की मृत्यु होने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं।

Published by
दिनेश मानसेरा

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने दस जुलाई को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। हरिद्वार जिले में मंगलौर और चमोली जिले में बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव होने हैं। इन सीटों पर आज से प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Kuwait Fire incident: 45 मृतक भारतीय कामगारों को वापस लाने वायुसेना का C-130 सुपर हरक्युलिस विमान रवाना

मंगलौर सीट पूर्व में बीएसपी के पास थी यहां विधायक सरबत करीम अंसारी की मृत्यु होने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं। ये सीट बीजेपी को कभी नहीं मिली यहां मुस्लिम वोट अधिक होने की वजह से बीएसपी या कांग्रेस उम्मीदवार ही विधायक बनते आ रहे हैं। कांग्रेस यहां काजी मोहम्मद को टिकट देने का रही है। बीजेपी ने यहां करतार सिंह भड़ाना को टिकट फाइनल किया है जो कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहलें बीजेपी में आए हैं, श्री भड़ाना यहां दमदार किसान नेता माने जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: G-7 देशों की बैठक में छाया इजरायल हमास का मुद्दा, जर्मन चांसलर बोले-हमास युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकारे

बद्रीनाथ सीट कांग्रेस के पास थी, लोकसभा चुनाव के दौरान यहां से विधायक राजेंद्र भंडारी, बीजेपी में शामिल हो गए थे और उन्होंने विधायक पद से त्याग पत्र दे दिया था। श्री भंडारी को बीजेपी ने अपना टिकट देते हुए इस सीट पर जीत की आस लगाई है।

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के पास 47 सीटो का बहुमत है, पिछले लोकसभा चुनावों में पार्टी ने पांचों लोकसभा सीटें जीतने के बाद अपना वर्चस्व कायम रखा है।

Share
Leave a Comment