कर्नाटक के बेलगावी की जिला अदालत में गैंगस्टर जयेश पुजारी उर्फ शकील को पेशी के लिए ले जाया गया था, लेकिन अदालत पहुंचते ही आरोपी ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इसके बाद उसे पीट दिया गया।
इसे भी पढ़ें: Kuwait fire incident: मरने वालों की संख्या 49 हुई, PM मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख देने का किया ऐलान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी को साल 2018 के एक मामले में सुनवाई के मामले में जिला अदालत में सुनवाई के लिए बुलाया गया था। बाद में पुलिसकर्मी उसे कस्टडी में लेकर उसे थाने लेकर गए। उसे वहां से हिंडालगा सेंट्रल जेल में भेज दिया जाएगा, जहां उसे बंद किया गया है।
इसे भी पढ़ें: टी20 विश्वकपः टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, अमेरिका को हरा सुपर-8 में पहुंची भारतीय टीम
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 6 साल पहले आरोपी ने पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) आलोक कुमार को कथित तौर पर धमकाया था। उसी के मामले में उसे जिला अदालत में पेश किया गया था।
इसे भी पढ़ें: मुसलमानों को शिक्षा से अधिक हिजाब और सानिया के स्कर्ट की लंबाई की चिंता : नसीरुद्दीन शाह
एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि शकील उर्फ पुजारी एक आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ कई सारे केस चल रहे हैं। पुजारी ने कथित तौर पर दोहरे हत्याकांड केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी धमकी दी थी। अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों लगाए हैं।
इसे भी पढ़ें: Nepal के इलाकों पर Chinese कब्जे के विरुद्ध कितना असरदार होगा ‘प्रचंड’ आक्रोश!
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने शकील उर्फ पुजारी के खिलाफ इंडियन पीनल कोड की धारा 295, धारा 505 (2) के तहत केस दर्ज किया है।
टिप्पणियाँ