इजरायल हमास युद्ध के 8 माह बीतने के बाद इजरायल ने अमेरिका द्वारा लाए गए बंधक युद्धविराम समझौते पर इजरायल सहमत हो गया है। अमेरिका द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UNSC आज वोटिंग होने वाली थी, लेकिन उसे अब वापस ले लिया गया है। हालांकि, इस बंधक युद्धविराम समझौते के लिए तैयार होने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने ही घर में घिर गए हैं।
इसे भी पढ़ें: दक्षिण एशिया में स्थिरता की गारंटी हैं पीएम मोदी : पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन साजिद तरार का बड़ा बयान
दरअसल, बेंजामिन नेतन्याहू के इस फैसले से नाराज होकर इजरायली युद्ध कैबिनेट के मंत्री बेनी गैंट्ज ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आतंकी संगठन हमास के खिलाफ सच्ची जीत हासिल करने से रोकने का आरोप लगाया है। गैंट्ज नेशनल यूनिटी पार्टी के अध्यक् हैं। उनका कहना है कि 7 अक्टूबर के बाद सैकड़ों हजारों देशभक्त इजरायलियों की तरह ही मेरे सहयोगियों और मैं भी एकजुट होकर गठबंधन में शामिल हो गए थे। हालांकि, हम सभी ये जानते थे कि ये खराब सरकार है।
हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हम जानते थे कि इजरायल के लोगों, लड़ाकों, कमांडरों, मारे गए लोगों के परिवारों, हताहतों और बंधकों को एकता और समर्थन की आवश्यकता है। गैंट्ज का कहना था कि प्रधानमंत्री अपने दूर-दराज के गठबंधन के सहयोगियों को खुश करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। युद्ध कैबिनेट से अलग होने को लेकर बेनी गैंट्ज कहते हैं कि यह फैसला कठिन और पीड़ादायक है, लेकिन इजरायल के हित के लिए ये जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: मिलिए, सना रामचंद गुलवानी से जो पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला कमिश्नर बनीं, PAS पहले ही प्रयास में पास किया
8 जून तक का दिया था वक्त
गौरतलब है कि बेनी गैंट्ज वही युद्ध मंत्री हैं, जिन्होंने कुछ सप्ताह पहले इजरायली प्रधानमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा था कि वो बंधक युद्धविराम समझौते के लिए राजी न हों, क्योंकि इससे हमास पर आईडीएफ की जीत का कोई महत्व नहीं रह जाता है। उनका ये मानना था कि आईडीएफ को लड़कर हमास के चंगुल से अपने बंधकों को बचाना चाहिए, न कि समझौता करके।
टिप्पणियाँ