जम्मू कश्मीर में रिजीम बदल गई, लेकिन आतंक के रहनुमा अब भी यदा कदा अपनी हरकतों में शामिल रहते हैं। इसी क्रम में जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने आतंकी गतिविधियों में शामिल 4 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 (2) C के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल ने ये कार्रवाई की है।
जिन चार सरकारी कर्मियों को आतंकियों गतिविधियों में संलिप्तता के चलते सेवा से बर्खास्त किया गया है, उसमें दो पुलिस कॉन्स्टेबल, एक शिक्षक और एक जलशक्तिविभाग का लाइनमैन शामिल है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ये चारों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करते थे। कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इन चारों के खिलाफ सबूत मिले हैं।
इसे भी पढे़ं: आज शपथ लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड बचाव खनिक, रेलवे कर्मचारी समेत 9000 मेहमान होंगे शामिल
जिन चार कर्मियों को आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण बर्खास्त किया गया है, उसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के दो कॉन्स्टेबल अब्दुल रहमान डार, गुलाम रसूल भट्ट, जलशक्ति विभाग का लाइनमैन अनायातुल्लाह शाह पीरजादा और स्कूल टीचर शबीर अहमद वानी है।
आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल रहमान डार के बारे में पता चला है कि वो पुलवामा का रहने वाला है, जो कि बीते 3 दशकों से आतंकवाद का गढ़ बना हुआ है। यहां पर आतंकी संगठन जमात एक इस्लामी का स्ट्रॉगहोल्ड है।
गौरतलब है कि पुलिस विभाग में सिलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल रहमान डार और रसूल भट्ट अवैध हथियारों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का काम करते थे। चूंकि, दोनों पुलिस में थे, तो इन पर जल्दी किसी की शक ही नहीं जाता था। इसी का फायदा उठाकर ये लंबे समय से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। ये दोनों ओजीडब्ल्यू नेटवर्क के जरिए पाकिस्तान से जुड़े हुए थे, जो कि आतंकी संगठनों के पिट्ठू के रूप में काम करता था।
इसे भी पढ़ें: मिलिए, सना रामचंद गुलवानी से जो पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला कमिश्नर बनीं, PAS पहले ही प्रयास में पास किया
शिक्षक शब्बीर अहमद वानी कुलगाम के बुगाम का रहने वाला है और वो आतंकी संगठन जमात ए इस्लामी का एक्टिव मेंबर है। उसके खिलाफ 2016 की अशांति फैलाने के लिए जिला अस्पताल पोरा में दंगा और हिंसा भड़काने वाली भीड़ की अवैध सभा को उकसाने व नेतृत्व करने में उसकी प्रत्यक्ष संलिप्तता के कारण उसके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।
वहीं जलशक्ति विभाग का लाइनमैन अनायातुल्ला शाह पीरजादा बारामुला के वतरगाम का रहने वाला है। उसके संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र मुजाहिदीन से हैं। वह संगठन का एक्टिव मेंबर है। उसका यूसुफ बलोच और तमीम जैसे खूंखार आतंकवादियों से सीधा संबंध था, जो कश्मीर में अलग-अलग समय पर सक्रिय अल-बद्र मुजाहिदीन के कमांडर थे।
टिप्पणियाँ