नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को इंडी गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि चुनावों के अंतिम चरण आते-आते यह गठबंधन पूरी तरह से बिखर चुका है। भाजपा ने दावा किया कि पंजाब से पश्चिम बंगाल तक इंडी गठबंधन के सहयोगी दल आपस में लड़ रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि गठबंधन का कोई स्थायित्व नहीं बचा है।
भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि इंडी गठबंधन के सहयोगियों के बीच आपसी मतभेद और संघर्ष उनकी कमजोरी को उजागर करते हैं। उन्होंने कहा कि एक जून को होने वाली इंडी गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी का न आना इस बात का प्रमाण है कि यह गठबंधन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।
त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) का उल्लेख करते हुए कहा कि सपा का मुकाबला सीधे भाजपा से है। वहीं, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच संघर्ष जारी है। यह संकेत देते हुए कि इंडी गठबंधन के दल अपने-अपने राज्यों में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, उन्होंने कहा, “अब यह स्पष्ट हो चुका है कि पंजाब से लेकर बंगाल तक इंडी गठबंधन चुनाव के अंतिम चरण के करीब आते-आते नष्ट हो रहा है।”
सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस की विरासत को नष्ट कर दिया है। “राजीव गांधी ने लोकसभा चुनाव में 414 सीटें जीती थीं, लेकिन राहुल गांधी ने इसे घटाकर 40 सीटों तक ला दिया। मीसा भारती चुनाव हार गई थीं और तेजस्वी यादव डेढ़ साल तक भी सरकार नहीं चला सके,” त्रिवेदी ने आरोप लगाया। उन्होंने इसे इन नेताओं की नाकामी और उनकी पार्टियों की विरासत को नष्ट करने का प्रमाण बताया।
पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता बलकार सिंह के आपत्तिजनक वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि आप का चरित्र ही महिलाओं का अपमान करना है। उन्होंने कहा, “यह वही आम आदमी पार्टी है, जो दिल्ली में एक महिला सांसद का अपमान करती है और उसके साथ मारपीट करती है। इसके बावजूद ये लोग मुंह में दही जमा कर बैठे हैं। पंजाब में जनता इसका सही उत्तर देगी।”
भाजपा का यह बयान इंडी गठबंधन के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है, जो पहले से ही कई मुद्दों पर आपसी संघर्ष और मतभेदों का सामना कर रहा है। ऐसे समय में जब चुनावी दौड़ अपने अंतिम चरण में है, यह देखना दिलचस्प होगा कि इंडी गठबंधन अपने आपसी मतभेदों को कैसे सुलझाता है और भाजपा के इन आरोपों का किस प्रकार जवाब देता है।
टिप्पणियाँ