कोलकाता । बांग्लादेश की सत्ताधारी पार्टी के सांसद अनवारुल अजीम अनार की भारत में हत्या कर दी गई है। उनका शव टुकड़ों में पाया गया है। अजीम 11 मई को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल आए थे और तभी से लापता थे।
लापता होने के बाद पुलिस का सर्च ऑपरेशन
कोलकाता पुलिस ने अनवारुल अजीम अनार की आखिरी लोकेशन के आधार पर संजीव गार्डन में सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। बाद में पुलिस को उनके शव के टुकड़े मिले। माना जा रहा है कि यह हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गई है।
गृह मंत्री का बयान और गिरफ्तारियां
बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद की हत्या की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि हत्या कोलकाता में की गई और इसमें शामिल सभी आरोपी बांग्लादेशी थे। अभी तक इस साजिश से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अनार का कोलकाता आगमन और लापता होना
बांग्लादेश उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अनवारुल अजीम अनार 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता पहुंचे थे और अपने दोस्त गोपाल विश्वास के आवास पर ठहरे थे। वह कथित तौर पर दो दिन बाद लापता हो गए थे, जिसके बाद गोपाल विश्वास ने कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस का तलाशी अभियान
कई दिनों तक अनार का कोई पता नहीं चला। न्यूटाउन इलाके के एक फ्लैट में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को खून के धब्बे मिले। पुलिस को शक है कि उनकी हत्या कर उनके शव को न्यूटाउन इलाके में फेंक दिया गया था।
परिवार की चिंताएँ और राजनयिक संपर्क
अनवारुल अजीम अनार के परिवार ने भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सामने यह मुद्दा उठाया। शेख हसीना के कार्यालय ने दिल्ली और कोलकाता में स्थित बांग्लादेशी राजनयिकों को सूचित किया। अधिकारी ने बताया, “वह 13 मई को किसी से मिलने गए थे लेकिन वापस नहीं आए। उनके मित्र ने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।”
अनार का मोबाइल और संदिग्ध संदेश
लापता होने के बाद अनार के फोन से उनके परिवार को संदेश भेजे गए कि वह नयी दिल्ली चले गए हैं। हालांकि, उनका कोई अता-पता नहीं चला। पुलिस और प्रशासन लगातार संपर्क में हैं और मामले की जांच जारी है।
आगे की जांच
कोलकाता पुलिस और बांग्लादेश के अधिकारियों के बीच समन्वय से मामले की तहकीकात की जा रही है। अनवारुल अजीम अनार की हत्या ने दोनों देशों के बीच कूटनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और मामले में तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ