आप चाहें तो इंटरनेट पर अपनी छोटी-सी निजी वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं और वह भी बिना एक पैसा खर्च किए। इस छोटी सी वेबसाइट को ब्लॉग कहते हैं। किसी जमाने में ब्लॉग सिर्फ एक पन्ने तक सीमित हुआ करते थे लेकिन अब उनमें काफी विविधता आ चुकी है। आज बहुत सारे ब्लॉग सैकड़ों पन्नों के हैं और उन्हें उसी तरह के पेशेवर अंदाज में चलाया जा रहा है जैसे कोई मीडिया हाउस अपने समाचार पोर्टल, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और ट्विटर हैंडल को संचालित करता है।
ब्लॉग की शुरुआत को लंबा समय बीत चुका है फिर भी बहुत से लोग उनसे परिचित नहीं हैं। और जब उनसे परिचित नहीं हैं तो उनके भीतर छिपे हुए सारे अवसरों से भी अपरिचित हैं। इन अवसरों में आपकी अपनी डिजिटल पहचान बनाना, अपनी रचनात्मकता को सबके बीच लाना और अपने कामकाज का सुसंगठित दस्तावेजीकरण तो शामिल है ही, विज्ञापनों तथा अन्य माध्यमों से धन कमाने की संभावना भी है। आज जब दुनिया की बड़ी आबादी अपनी रचनात्मक प्रतिभा को इंटरनेट पर प्रस्तुत कर लाभ उठाना चाहती है तो आप-हम भी ब्लॉगिंग जैसे आसान माध्यमों का फायदा उठाएं? अगर आर्थिक लाभ न भी उठा सकें तब भी अपना ब्लॉग बनाने में नुकसान तो बिल्कुल नहीं है।
यहां ब्लॉगिंग की औपचारिक परिभाषा को जानना उपयोगी होगा। ब्लॉग शब्द वेब लॉग से आया है जिसका मतलब है वेब पर डाली गई टिप्पणियां या अपडेट। इसे आप अपनी डायरी की तरह देख सकते हैं। किसी जमाने में हम अपनी डायरी में अपने निजी अनुभव, विचार और कविता आदि लिखा करते थे। सोशल मीडिया के मौजूदा दौर में उसी तरह की डायरी इंटरनेट पर डाली जा सकती है जिसे ब्लॉग कहते हैं। इसका भी आप ठीक उसी तरह से प्रयोग कर सकते हैं जैसे अपनी डायरी का किया करते थे।
अंतर यह है कि इंटरनेट पर डाली गई सूचनाएं दूसरे लोगों तक भी पहुंचती हैं, उन्हें सब पढ़, देख या सुन सकते हैं। और इसी में से अनेक संभावनाएं निकलती हैं। जैसे यूट्यूब पर डाले गए वीडियो पोस्ट करते-करते कई यूट्यूबर लोकप्रिय हो गए हैं और अपने चैनल से धन कमाने लगे हैं, उसी तरह से ब्लॉगिंग पर अपने विचार, समाचार, विश्लेषण, कहानी, कविता या ऐसी ही दूसरी चीजें डालकर लोग यहां भी लोकप्रिय हो जाते हैं और उसी तरह से धन कमाने लगते हैं जैसे कि यूट्यूब, इन्स्टाग्राम या फेसबुक पर।
चूंकि बात धन की है तो आप चाहेंगे कि इसे अपनी निजी डायरी की तरह से लेने के बजाए अधिक गंभीरता से लें, जैसे कि यह आपकी पत्रिका या वेबसाइट है। इसके लिए ठीक से सामग्री तैयार करें, उसे नियमित रूप से पोस्ट करें और फिर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। दूसरे सोशल मीडिया मंचों की ही तरह ब्लॉगिंग में भी बहुत से चर्चित, सफल और लोकप्रिय व्यक्तित्व मौजूद हैं। कौन जाने, कल को आप भी यहां लोकप्रिय हो जाएं और उसके बाद सफलता के दूसरे आयाम आपकी पहुंच में आ जाएं।
अब आप कहेंगे कि ठीक है भाई, लेकिन शरुआत कैसे की जाए? जैसा कि मैंने कहा, ब्लॉगिंग नि:शुल्क मंचों के जरिए भी की जा सकती है। हालांकि अब सशुल्क प्लेटफॉर्म भी मौजूद हैं जो इस माध्यम के विकास के लिहाज से स्वाभाविक ही है। अगले कुछ अंकों में हम आपको शृंखलाबद्ध ढंग से इसकी जानकारी देंगे। साथ ही कुछ ऐसे तथ्य भी बताएंगे जो आपको अपना ब्लॉग बनाने के लिए प्रेरित करें।
(लेखक माइक्रोसॉफ़्ट एशिया में डेवलपर मार्केटिंग के प्रमुख हैं)
टिप्पणियाँ