दिल्ली

CM आवास में स्वाति मालीवाल से मारपीट : दिल्ली पुलिस ने विभव के खिलाफ दर्ज की FIR, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी किया तलब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल से हुई थी मारपीट, केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर है आरोप

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता और सांसद स्‍वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर में उनके साथ हुई मारपीट के मामले में गुरुवार को लिखित शिकायत दे दी है। उनके साथ सीएम हाउस की लॉबी में 13 मई को मुख्‍यमंत्री के निजी सचिव (पीए) विभव कुमार ने मारपीट की थी। उन्होंने इस संबंध में पूरी जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दी। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर में विभव कुमार का नाम है।

विभव के खिलाफ आईपीसी की धारा 454, 508 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। स्पेशल सेल की टीम दोपहर 01:50 बजे स्‍वाति मालीवाल के दक्षिणी दिल्ली स्थित घर पहुंची। करीब चार घंटे तक उनसे बातचीत की। आवास के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को शुक्रवार को तलब किया है। इस मामले में महिला आयोग ने 17 मई को सुबह 11 बजे सुनवाई निर्धारित की है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में अबतक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। आम आदमी पार्टी ने माना है कि स्वाति मालीवाल से बदसलूकी हुई है, लेकिन अब तक मामले में केजरीवाल की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। विभव कुमार पर दिल्ली में सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप लगा है।

स्वाति मालीवाल पर बेजा दबाव बना रहे केजरीवाल: भाजपा

आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार किये जाने की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्वाति मालिवाल पर बेजा दवाब बनाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी को महिला सम्मान से कोई लेना-देना नहीं है। उनके नेता संजय सिंह स्वयं स्वीकार करते हैं कि स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई। सबने उम्मीद लगाई कि नारी शक्ति के सम्मान के साथ केजरीवाल समझौता नहीं करेंगे । विभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे लेकिन अरविंद केजरीवाल को कोई पछतावा नहीं है। मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार होता है लेकिन वे पश्चाताप भी नहीं कर रहे हैं।

Share
Leave a Comment