यूरोपीय देश स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला हुआ है। उन्हें गोली मारी गई है। गोली उनके पेट में लगी है और उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। प्रधानमंत्री पर हुए हमले के बाद दुनियाभर में खलबली मच गई है।
खुद प्रधानमंत्री के आधिकारिक हैंडल से इसकी पुष्टि की गई है। बताया गया है कि 59 वर्षी फिको बुधवार को सेंट्रल सिटी हैंडलोवा में थे, जब उन पर हमला किया गया। हमलावरों ने उनके पेट में गोली मारी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
इस बीच स्लोवाकियन प्रधानमंत्री पर हुए हमले को लेकर तमाम वैश्विक नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिको पर हमले की निंदा करते हुए इसे हिंसा का भयानक कृत्य करार दिया। साथ ही ये भी कहा कि हमारा दूतावास हर मदद के लिए तैयार है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इसे भयानक अपराध करार देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
टिप्पणियाँ