गत 5 मई को स्वामिनारायण शोध संस्थान, नई दिल्ली द्वारा ‘केशव काव्य कलरव’ नाम से एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के स्कूल आफ संस्कृत और इंडिक स्टडीज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सी. उपेंद्र राव, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. गिरिश चंद्र पंत, लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्राध्यापक डॉ. भगीरथी नंदा एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुनील जोशी उपस्थित थे।
बता दें कि महंत स्वामी महाराज के मूल नाम साधु केशव जीवनदास जी के नाम पर यह काव्य सम्मेलन सभी आयु समूहों के लिए खुला था। चयन समिति ने ‘गुरु,’ ‘आत्मा,’ ‘सहज आनंद,’ और ‘भगवान’ जैसे विषयों पर हिंदी, अंग्रेजी, और संस्कृत में मौलिक कविताओं, मुक्तकों और गजलों को आमंत्रित किया था।
25 अप्रैल, 2024 तक प्राप्त आवेदनों को निरीक्षण के लिए चुना गया। इनमें से 5 मई को इन कविताओं की प्रस्तुति के लिए 20 सफल प्रतिभागी आमंत्रित किए गए।
टिप्पणियाँ