कर्णावती । दाहोद लोकसभा में समाविष्ट संतरामपुर विधानसभा बैठक के परथमपूर गांव में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने शनिवार को पुनः मतदान का आदेश दिया था। जिसके तहत शनिवार को आयोजित पुनः मतदान में 856 वोट पड़े थे।
दाहोद के परथमपुर गांव मे बूथ कैप्चरिंगकी शिकायत के बाद चुनाव आयोग के आदेश पर शनिवार को पुनः मतदान आयोजित किया गया था। शनिवार सुबह 7 बजे से पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस बूथ पर 1224 वोटर्स पंजीकृत है जिसमें 618 पुरुष और 606 महिला मतदाता है। इस बूथ पर अब दूसरी बार किसी अवांछित घटना को रोकने के लिए मतदान मथक पर जिला कलेक्टर की उपस्थिति में पूरी मतदान प्रक्रिया पूर्ण की गई। मतदान प्रक्रिया के दौरान इलेक्शन ऑब्ज़र्वर समेत ऐएसपी उपस्थित रहे। मंगलवार 7 मई को हुए मतदान में 852 वॉट इस बूथ पर पड़े थे जबकि शनिवार को पुनः मतदान प्रक्रिया के दौरान चार वोट ज्यादा पड़े थे।
बूथ कैप्चरिंग का क्या था मामला?
गुजरात मे 7 मई को वोटिंग था और उस दिन परथमपूर बूथ पर वोट देने गए भाजपा के स्थानीय नेता के पुत्र विजय भाभोर ने सोशियल मीडिया पर बुथ कैप्चरिंग का लाइव वीडियो अपलोड कर दिया था। इस मामले में महिसागर जिल्ले के संतरामपुर पुलिस थाने में विजय भाभोर और वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य एक शख्श के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। इस मामले में कांग्रेस के दाहोद बैठक के उम्मीदवार प्रभा तावियाड ने जिल्ला चुनाव अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके चलते प्रिसाईडिंग ऑफीसर, असिस्टेंट प्रिसाइडिंग ऑफीसर समेत 6 कर्मचारियों को चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया था। और बूथ एजेंट मगन डामोर एवं विजय भाभोर को गिरफ्तार कर लिया गया था।
टिप्पणियाँ